scriptयहां एक डिलिवरी ब्वॉय ने अपने स्कूटर पर ही रचा ली शादी | Delivery boy get married on his scooter | Patrika News
अजब गजब

यहां एक डिलिवरी ब्वॉय ने अपने स्कूटर पर ही रचा ली शादी

हर व्यक्ति के जीवन में उसकी शादी का दिन सबसे खास और बड़ा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो।

Oct 21, 2017 / 01:00 pm

अमनप्रीत कौर

couple married on scooter

couple married on scooter

नई दिल्ली। हर व्यक्ति के जीवन में उसकी शादी का दिन सबसे खास और बड़ा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो। इसके लिए जहां कुछ लोग हवा में लटककर शादी करते हैं, तो वहीं कुछ लोग शादी की पार्टीज को अनोखी थीम्स देते हैं। अब तक ऐसी भी कई शादियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें लोगों ने हॉट एयर बलून में शादी की, या फिर पानी के अंदर सात फेरे लिए। हाल ही एक अनोखी शादी चीन में भी हुई। इस शादी का तरीका आपको भी हैरत में डाल देगा।
यहां एक डिलिवरी ब्वॉय ने अपनी शादी को हटके अंदाज में रचाया। चीनी रिपोर्ट्स की मानें तो दूल्हा डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है। वह अपने स्कूटर से घर घर जाकर डिलिवरी करता है। ऐसे में उसने सोचा कि क्यों न शादी भी अनोखे तरीके से की जाए।
इस शख्‍स ने पहले तो अपनी दुल्‍हन को मनाया और फिर स्‍कूटर लेकर निकल पड़ा शादी करने। उसने पूरी शादी स्‍कूटर पर बैठे-बैठे की। सबसे रोचक बात यह रही कि बाराती भी स्‍कूटर से थे। चीन की सड़कों पर जब ये कपल निकला तो उसके पीछे सैकड़ों स्‍कूटर सवार चल रहे थे। ये सभी डिलीवरी ब्‍वॉय थे और दूल्‍हे के साथ काम करते थे। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया जो चीनी सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा। जब यह बारात निकल रही थी तो आसपास के लोग काफी हैरान थे। शायद उन्‍होंने इस तरह की शादी पहली बार देखी थी।
हालांकि इस तरह की शादियों के लिए खास इंतजाम की काफी जरूरत होती है। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले मेहमानों का साथ भी बहुत जरूरी होता है। यह कपल काफी खुशनसीब रहा कि दूल्हे के दोस्तों ने उसका साथ दिया और बारात भी डिलिवरी वाले स्कूटर्स से आ पाई। इसके लिए जाहिर तौर पर जहां दूल्हा जॉब करता है, उस कंपनी का भी काफी सहयोग रहा।

Home / Ajab Gajab / यहां एक डिलिवरी ब्वॉय ने अपने स्कूटर पर ही रचा ली शादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो