scriptइस बच्ची की जीभ देखकर, डॉक्टर भी हुए हौरान | Everyone was surprised to see this baby tongue | Patrika News
अजब गजब

इस बच्ची की जीभ देखकर, डॉक्टर भी हुए हौरान

डॉक्टरों का मानना है कि 14,000 जन्मे नवजातों में से सिर्फ एक को ऐसी बीमारी का समाना करना पङता है। इस बच्ची ने कम से कम 3 साल आधा महीना आईसीयू में बिताया था।

Mar 26, 2017 / 05:45 pm

rajesh walia

baby tongue and Mother Pesle,

baby tongue and Mother Pesle,

इस बच्ची की माँ पैस्ले का कहना था कि उनकी बेटी पर वह जीभ ऐसी दिख रही थी मानों की किसी बडे व्यक्ति को जीभ उसे लगा दी हो।

उनके घर में जब एक बेटी पैदा हुई तो वह दुखी थे इसलिए नहीं कि उनके घर में एक बेटी पैदा हुई थी, बल्कि इसलिए उनकी बेटी की जीभ काफी बङी थी। जिसकी वजह से उनकी बेटी को भी घुटन सी महसूस होती थी। 
डॉक्टरों का मानना है कि 14,000 जन्मे नवजातों में से सिर्फ एक को ऐसी बीमारी का समाना करना पङता है। इस बच्ची ने कम से कम 3 साल आधा महीना आईसीयू में बिताया था। 
लेकिन जब पैस्ले 6 महीने की थी तो उसकी पहली सर्जरी सफल रही। जिसके बाद अब वह बाकि बच्चों की तरह खा पी सकती है। यहां तक कि वह अब कुछ शब्दों को बोलने भी लगी हैं। पैस्ले की इस मुस्कुराहट देखकर कोई भी अपना प्यार उसके प्रति शायद ही रोक पाएगा।

Home / Ajab Gajab / इस बच्ची की जीभ देखकर, डॉक्टर भी हुए हौरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो