scriptयुवकों के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने कहा प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाओ, लेकिन लैब पहुंचकर सामने आ गई ये चौंकाने वाली सच्चाई | Jharkhand doctor asks two young men to go for pregnancy test | Patrika News
अजब गजब

युवकों के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने कहा प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाओ, लेकिन लैब पहुंचकर सामने आ गई ये चौंकाने वाली सच्चाई

झारखंड का ये मामला हर किसी को हैरान कर रहा है

Jan 13, 2020 / 10:04 am

Prakash Chand Joshi

jharkhand

नई दिल्ली: हमें जब भी कोई परेशानी होती है तो हम दवा खाते हैं। साथ ही डॉक्टर के पास जाते हैं ताकि वो हमें ठीक कर दें। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पुरुषों को किसी डॉक्टर ने प्रेग्नेनंसी टेस्ट करने को कहा हो। शायद नहीं, लेकिन एक ऐसा ही अजीबोगरी मामला सामने आया है। ये मामला हर किसी को हैरान कर रहा है।

jhar.png

मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के सिमरिया के चोरबोरा गांव के निवासी गोपाल गंझू और कामेश्वर गंझू के पेट में दर्द उठा। ऐसे में वो दर्द की समस्या को लेकर राज्य के सिमरिया रेफरल अस्पताल में पहुंचे। यहां इन दोनों पुरुषों को डॉक्टर मुकेश ने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की सलाह दे दी। डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची में एएनसी यानि एंटी नेटल चेकअप लिखा हुआ है। दोनों की पर्ची नंबर 17028 और 17032 है।

jhar2.png

यही नहीं डॉक्टर ने इन दोनों युवकों की पर्ची पर एचाईवी, एचबीए, एचसीवी, सीबीसी, एचएच-2 और एएनसी चेकअप की सलाह भी दी है। वहीं दोनों युवकों को डॉक्टर ने एक ही तरह की दवाईयां लिखी हैं। मामला तब चर्चा में आया जब दोनों युवक पर्ची लेकर एक प्राइवटे पैथोलॉजी लैब पहुंचे। लैब ने पर्ची पर लिखे कुछ जांच किए, लेकिन उन्होंने प्रेग्नेंसी टे्सट करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद ये दोनों युवक अपनी शिकायत को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार पासवान के पास पहुंचे।

jhar4.jpg

वहीं सिविल सर्जन ने प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं और दो दिनों में जांच की रिपोर्ट मांगी है। दूसरी तरफ डॉक्टर मुकेश जिन्होंने पर्ची लिखकर दी। उनका कहना है कि उनकी पर्ची पर किसी ने ओवर राइटिंग की है। लेकिन अगर पर्ची को ध्यान से देखा जाए तो कहीं भी ओवर राइटिंग नहीं दिख रही है। उनका कहना है कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है।

Home / Ajab Gajab / युवकों के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने कहा प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाओ, लेकिन लैब पहुंचकर सामने आ गई ये चौंकाने वाली सच्चाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो