scriptइस कॉलेज में लड़कियों को ‘छोटी स्कर्ट’ पहनने पर सुनाया गया ऐसा फरमान, छात्राओं ने मचाया बवाल | Maharashtra JJ medical students protest no short skirts diktat | Patrika News

इस कॉलेज में लड़कियों को ‘छोटी स्कर्ट’ पहनने पर सुनाया गया ऐसा फरमान, छात्राओं ने मचाया बवाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 12:25:41 pm

Submitted by:

Priya Singh

महाराष्ट्र के मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को छोटी स्कर्ट ना पहनने का फरमान
छात्राओं ने मोरल पुलिसिंग का लगाया आरोप
सर्कुलर के खिलाफ छात्राओं ने ऐसे किया प्रदर्शन

Maharashtra JJ medical students protest no short skirts diktat

इस कॉलेज में लड़कियों को ‘छोटी स्कर्ट’ पहनने पर सुनाया गया ऐसा फरमान, छात्राओं ने मचाया बवाल

नई दिल्ली। हम भारतवासी अपनी संस्कृति व संस्कारों का न सिर्फ सम्मान करते हैं बल्कि हमें उन पर गर्व भी है। भारत के हर नागरिक को अपने देश से प्यार है, लेकिन जब उनकी देशभक्ति या संस्कार को परखने के लिए कुछ लोग अजीबोगरीब पैमाने तय करते हैं तब लोगों में जिद आ जाती है। बीते दिनों महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल कॉलेज जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट की छात्राओं ने ‘छोटी स्कर्ट’ ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया। छात्राओं ने दावा किया है कि इस आदेश के जरिए कॉलेज के अधिकारी ‘मोरल पुलिसिंग’ Moral policing की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तंदरुस्त रहने के चक्कर में महिला ने अपनी नसों में उतार ली यह चीज, तोड़ने वाली थी दम तभी पति ने…

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मार्च को होली के एक कार्यक्रम के बाद प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के परिसर में कुछ विद्यार्थियों ने हंगामा किया और अभद्र व्यवहार किया था जिसके बाद कॉलेज के अधिकारियों ने ये निर्देश जारी किए थे। अधिकारियों के निर्देश जारी करने के बाद छात्राओं ने टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर सर्कुलर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की दौलत होने के बाद भी मां ने नहीं कराया बेटे का इलाज, कंजूसी में यह महिला थी सबसे आगे

प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के डीन डॉ अजय चंदनवाले का इस मामले में कहना है कि ‘छात्राओं से हमें उम्मीद है कि वे कॉलेज में उचित कपड़े पहनें।’ उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि, होली के कार्यक्रम में हंगामा होने के बाद यह कदम उठाया गया है।’ उनका आगे कहना था कि ‘अगर विद्यार्थियों को आदेश से कोई अप्पति है तो वह शांति से आकर अपनी बात रखें हम उनकी बात ज़रूर सुनेंगे और उचित कदम उठाएंगे।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो