scriptथाईलैंड के व्यक्ति ने 53 साल बाद लिया स्कूल में हुई बेईज्जती का बदला, रियूनियन में की दोस्त की हत्या | Thailand man seeks revenge after 53 yrs by killing his classmate | Patrika News
अजब गजब

थाईलैंड के व्यक्ति ने 53 साल बाद लिया स्कूल में हुई बेईज्जती का बदला, रियूनियन में की दोस्त की हत्या

53 साल बाद रियूनियन कर रहे थे स्कूल के दोस्त
स्कूल के दौरान हुई लड़ाई के लिए माफी न मांगने पर शख्स ने कर दी दोस्त की हत्या

नई दिल्लीAug 28, 2019 / 05:48 pm

Shweta Singh

Thailand Man

बैंकॉक। स्कूल-कॉलेज की दोस्ती जिंदगीभर साथ रहती है, लेकिन कई बार इस दौरान ऐसे वाकये भी सामने आते हैं, जिन्हें कोई भी जिंदगीभर नहीं भूल पाता। कुछ ऐसा ही हुआ था, थाईलैंड के एक व्यक्ति के साथ। हाईस्कूल के दौरान उसके एक दोस्त ने डराया-धमकाया था। सालों-साल उसके दिमाग में ये घटना घूमती रही, लेकिन फिर एक इसका बदला लेने के लिए उसने जो कदम उठाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

53 साल बाद लिया बदला

थनापट अनाकेस्री नामक के 69 वर्षीय शख्स ने अपने स्कूल के दौरान हुए घटना का बदला 53 साल बाद लिया। शनिवार 24 अगस्त को थनापट अपने स्कूल रि-यूनियन में पहुंचा था। यहां वह शख्य भी पहुंचा था, जिसने स्कूल के दौरान हुई एक लड़ाई में उसे डराया धमाकाया था। जब दोनों का सामना हुआ तो उसने इस बात पर पहले तो बहसबाजी की, इसके बाद उसने सुथात कोसामत नाम के अपने क्लासमेट को जान से मार दिया।

16 साल की उम्र में हुई थी लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, थनापट और कोसामत समेत जब सभी दोस्त रियूनियन पार्टी में पहुंचे तो माहौल काफी खुशनुमा था। खाने के दौरान सभी स्कूलटाइम की कहानियां एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे थे। इतने में ही थनापट ने कोसामत को लड़ाई के उस किस्से के बारे में याद दिलाया जब वो दोनों 16 साल के थे। थानापट ने कोसामत से कहा कि ये बात उनके जहन से जाती ही नहीं है, और अब वो उनसे उस वक्त किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगे।

school-reunion-shooting-828x441.jpg

माफी मांगने से इनकार किया तो चला दी गोली

हालांकि, कोसामत ने इन सबको मजाक ही समझा। कोसामत ने कहा कि उन्हें कुछ भी याद नहीं है और ऐसे में वो अब माफी क्यों मांगे? बस इतना ही कहना था कि पूर्व नेवी अधिकारी थनापट ने कोसामत की कनपटी पर बंदूक तानते हुए गोली चला दी। इसके बाद वह तुरंत मौकास्थल से फरार हो गया।

किसी ने नहीं की थी ऐसे अंजाम की कल्पना

इस घटना के बाद हैरान रहे गए लोग अफरातफरी में कोसामत को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के क्लासमेट्स ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि, ‘हमें ये तो मालूम था कि थनापट स्कूल में हुए उस घटना से आहत था, और ये बाद वो भूले नहीं भूलता था। लेकिन फिर भी हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा।’

Home / Ajab Gajab / थाईलैंड के व्यक्ति ने 53 साल बाद लिया स्कूल में हुई बेईज्जती का बदला, रियूनियन में की दोस्त की हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो