30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस टेलीफोन बूथ को देखने के लिए लोग रहते हैं उत्सुक, ऐसे बना दुनिया का सबसे छोटा म्यूजियम

इस टेलीफोन बूथ को देखने हर दिन जाते हैं कई लोग 3 तीन महीने में अंदर रखे सामानों को बदल दिया जाता है इसे देखकर पुरानी यादें हो जाती हैं ताजा

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 17, 2019

The Maypole inn

इस टेलीफोन बूथ को देखने के लिए लोग रहते हैं उत्सुक, ऐसे बना दुनिया का सबसे छोटा म्यूजियम

नई दिल्ली। पहले जब हमें दूर शहर में रहने वाले किसी रिश्तेदार से बात करना होता था तो हम टेलीफोन बूथ जाते थे। हालांकि अब वह दौर गुजर चुका है। अभी तो सबके पास मोबाइल फोन है जिससे हम जब चाहे, जहां चाहे लोगों से बातें कर सकते हैं। अब चूंकि अभी टेलीफोन बूथ का कोई इस्तेमाल नहीं है इस वजह से इन्हें अब सड़कों पर देखा भी नहीं जा सकता।

ब्रिटिश टेलीकम्यूनिकेशन ने भी इस तरह के कुल 43 टेलीफोन बूथ को हटाने का फैसला लिया क्योंकि जाहिर सी बात है कि अब इनका कोई काम नहीं, लेकिन वॉरले कम्यूनिटी एसोसिएशन नामक संस्था की ओर से इन्हें बचाने का प्रयास किया गया। साल 2008 से यह संस्था विभिन्न तरीकों से पैसा इकट्ठा कर इस तरह की पुरानी चीजों को बचाने का काम करती आ रही है।

इंग्लैंड के यॉर्कशायर के पश्चिम भाग में ऐसे ही एक पुराने टेलीफोन बूथ को म्यूजियम का रूप दिया गया है। ऐसे में वॉरले कम्यूनिटी एसोशिएशन द्वारा दुनिया के सबसे छोटे म्यूजियम की स्थापना की गई है। इसका आयतन 36 वर्ग फुट है और इतनी छोटी सी जगह में कई सारी ऐतिहासिक चीजों को रखकर सजाया गया है। इस संग्रहशाला का नाम द मेपोल इन रखा गया है।