scriptBest Hindi Poetry: सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं! | Best Hindi Poetry: sab pratibimb tumhare hain | Patrika News
वर्क एंड लाईफ

Best Hindi Poetry: सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं!

सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं!

Aug 29, 2021 / 09:25 pm

Deovrat Singh

pratibimb.png
कन्हैया लाल सेठिया
सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं!

यह दर्पण का महल कि इसमें
सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं!

खण्ड-खण्ड इन रूपों ने मिल
एक रूप परिपूर्ण किया,
भिन्न-भिन्न इन रंगों ने मिल
एकरंग अवतीर्ण किया,
लघु विराट के इस अन्वय ने
कितने प्रश्न उभारे हैं?
पर्ण-फूल-फल-शाखाओं में
एकोऽहम अभिव्यक्त हुआ,
मूल भूल कर, अचिर फूल पर
भावुक भंवरा मत्त हुआ,
लीला मान असंग रहे वे
जिनके नयन उघारे हैं!

प्रकृति-पुरुष के प्रथम मिलन का
बिना हेतु संयोग बने,
फिर अपनी ही रचना से छिप
उसके लिए वियोग बने,
भ्रम के इस परदे में तुमने
कितने रहस संवारे हैं !
प्रस्तुति-जयप्रकाश सेठिया
(कन्हैया लाल सेठिया के पुत्र)

यहां जुड़िए पत्रिका के ‘परिवार’ फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का सामाधान मिलेगा बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियां भी पूरे सप्ताह देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाओं (कविता, कहानी, ब्लॉग आदि) भी शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पाठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। अपने सवाल भी पूछ सकेंगे। तो अभी जॉइन करें पत्रिका ‘परिवार’ का फेसबुक ग्रुप Join और Create Post में जाकर अपना लेख/रचनाएं/सुझाव भेज देवें।

Home / Work & Life / Best Hindi Poetry: सब प्रतिबिम्ब तुम्हारे हैं!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो