scriptभारतीय मूल के दो लोग सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में | 2 indianamericans among richest entrepreneurs under40 | Patrika News
विदेश

भारतीय मूल के दो लोग सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में

फोर्ब्स पत्रिका ने अमेरिका के सबसे अमीर लोगों की सूची तैयार की है। जिसमें 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमियों में भारतीय मूल के दो उद्योगपति भी शामिल हैं।

अलीगढ़Nov 20, 2015 / 12:17 pm

फोर्ब्स पत्रिका ने अमेरिका के सबसे अमीर लोगों की सूची तैयार की है। जिसमें 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमियों में भारतीय मूल के दो उद्योगपति भी शामिल हैं।

इस सूची में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग सबसे शीर्ष पर हैं।
जुकरबर्ग के पास 47.1 अरब डॉलर की संपत्ति है जो दूसरा स्थान प्राप्त उद्यमी, उनके कॉलेज के जमाने के मित्र और फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविज के मुकाबले करीब चार गुना ज्यादा है।

जबकि 30 साल के पूर्व हेज फंड मैनेजर विवेक रामास्वामी 33वें स्थान पर हैं जिनकी संपत्ति 50 करोड़ डॉलर है। फोर्ब्स ने कहा कि उसका संपत्ति स्रोत निवेश है।

indian

इनके अलावा, 40वें स्थान पर 29 साल के अपूर्व मेहता हैं जिन्होंने इंस्टाकार्ट की स्थापना की जो वेब आधारित किराने के सामान की आपूर्ति की सेवा प्रदान करती है। मेहता की निवल संपत्ति 40 करोड़ डॉलर है।


indian

तीसरे स्थान पर जैन कूम का स्थान है जो 16 साल की उम्र में अमेरिका आए। इन्होंने वॉट्सएप शुरू किया जो अब विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल मैसेजिंग सर्विस है। कंपनी का 2014 में फेसबुक में विलय हो गया

Home / world / भारतीय मूल के दो लोग सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो