scriptलीबिया में सवारियों से भरी नाव समंदर में डूबी, 97 शरणार्थी हुए लापता | 97 Migrants Reported Missing After Boat Sinks Off Libya | Patrika News
विदेश

लीबिया में सवारियों से भरी नाव समंदर में डूबी, 97 शरणार्थी हुए लापता

समुद्र के जरिए यूरोप जाने के लिए लीबिया मुख्य डिपार्चर प्वाइंट रहा है और पिछले तीन वर्षों में हर साल करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लीबिया से होते हुए इटली तक पहुंचे हैं।

जयपुरApr 13, 2017 / 10:38 pm

balram singh

97 Migrants

97 Migrants

त्रिपोली में लीबिया तट के पास एक नाव के डूबने से कम से कम 100 लोग गायब हो गए। वहां की नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में बच गए लोगों ने बताया है कि नाव पर कुल 120 लोग सवार थे। गायब होनेवालों में 15 महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि त्रिपोली में तट के पास लीबियन कोस्ट गार्ड ने करीब 23 शरणार्थियों को डूबने से बचाया है। जिनमें से ज्यादातर अफ्रीकी मूल के लोग है। खराब मौसम की वजह से राहत में परेशानी आ रही है।
समुद्र के जरिए यूरोप जाने के लिए लीबिया मुख्य डिपार्चर प्वाइंट रहा है और पिछले तीन वर्षों में हर साल करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लीबिया से होते हुए इटली तक पहुंचे हैं।

Home / world / लीबिया में सवारियों से भरी नाव समंदर में डूबी, 97 शरणार्थी हुए लापता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो