scriptचार यूक्रेनी प्रदेशों के अधिग्रहण पर पुतिन के हस्ताक्षर के बाद रूस ने कहा, यूक्रेन के मौजूदा या भावी राष्ट्रपति से बातचीत को तैयार | After signing of Putin on the annexation of four Ukrainian territories | Patrika News
राष्ट्रीय

चार यूक्रेनी प्रदेशों के अधिग्रहण पर पुतिन के हस्ताक्षर के बाद रूस ने कहा, यूक्रेन के मौजूदा या भावी राष्ट्रपति से बातचीत को तैयार

मास्को से क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि कीव के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए मॉस्को या तो यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति के रुख में बदलाव का इंतजार करेगा या फिर नए नेता का। पेसेकोव का ये बयान उस समय आया है जब यूक्रेन के 4 क्षेत्रों के रूस में विलय को मंजूरी देने वाले कानून पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

जयपुरOct 05, 2022 / 03:03 pm

Swatantra Jain

putin.jpg
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि कीव के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए मॉस्को या तो यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति के रुख में बदलाव का इंतजार करेगा या फिर नए नेता का। पेसेकोव का यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत को खारिज करने वाले एक डिक्री पर हस्ताक्षर करने के बाद आया है।
उधर पुतिन ने भी किए कानून पर दस्तखत

वहीं दूसरी तरफ मास्को में, यूक्रेन के 4 क्षेत्रों के रूस में विलय को मंजूरी देने वाले कानून पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये इलाके पूर्वी यूक्रेन के हैं, जिन पर रूसी सेना ने हमला करके कब्जा कर लिया था। व्लादिमीर पुतिन के इस कदम से अमेरिका समेत पश्चिमी देश भड़क सकते हैं। रूस का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय नियमों के भी विपरीत है। इसी सप्ताह रूसी संसद के दोनों सदनों ने यूक्रेन के दोनेत्सक, लुहान्सक, खेरसन और जापोरिझझिया के विलय वाले कानून को पारित कर दिया था। इसके बाद व्लादिमीर पुतिन को इस पर साइन करना था। अब पुतिन ने इस कानून को मंजूरी दे दी है तो इसके साथ ही इन इलाकों पर भी रूस का कब्जा हो गया है।
आक्रमण से पहले ही रखा था बातचीत का प्रस्ताव

पेसकोव ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि फरवरी के अंत में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के शुरू होने से पहले ही, मास्को ‘राजनयिक तरीकों से रूसी पक्ष द्वारा सामने रखी गई शर्तों को प्राप्त करने के विचार का समर्थक था।’ प्रवक्ता के अनुसार, रूस अभी भी पड़ोसियों के बीच संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन ‘बातचीत करने के लिए दो पक्षों की आवश्यकता होती है।’
जेलेंस्की ने भी पुतिन से बात करने से किया इंकार

पेसकोव ने कहा, “हम अब मौजूदा राष्ट्रपति के अपने रुख को बदलने या यूक्रेन के भावी राष्ट्रपति के आगमन की प्रतीक्षा करेंगे, जो यूक्रेनी लोगों के हितों में अपनी स्थिति बदल देंगे।” मंगलवार को, जेलेंस्की ने यूक्रेन पर पुतिन के साथ शांति वार्ता को आधिकारिक रूप से खारिज करने के लिए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए।
शुक्रवार को अपने भाषण में भी, पुतिन ने यूक्रेन से सभी शत्रुता को समाप्त करने, 2014 में शुरू हुए युद्ध को रोकने और बातचीत की मेज पर लौटने का आह्वान किया था।

Home / National News / चार यूक्रेनी प्रदेशों के अधिग्रहण पर पुतिन के हस्ताक्षर के बाद रूस ने कहा, यूक्रेन के मौजूदा या भावी राष्ट्रपति से बातचीत को तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो