scriptवेनेजुएला में सरकार विरोधी प्रर्दशन हुआ तेज- 2 की मौत, 400 लोग हिरासत में | Anti- Government Protest in Venezuela, More than 400 Injured | Patrika News
विदेश

वेनेजुएला में सरकार विरोधी प्रर्दशन हुआ तेज- 2 की मौत, 400 लोग हिरासत में

वेनेजुएला के कार्यकारी उपराष्ट्रपति टेरेक अल असामी ने विपक्षी दलों के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें इन मौतों के लिए राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को जिम्मेदार ठहराया गया था।

Apr 20, 2017 / 01:22 pm

पुनीत कुमार

venezuela

venezuela

वेनेजुएला में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।समाचार एजेंसी एफे ने कराकस के मेयर रैमन मुचाको के हवाले से बताया कि बुधवार को हुए प्रदर्शनों में लगभग 57 से अधिक लोग घायल हो गए है।
तो वहीं राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है। स्थानीय मीडिया और सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। तचिरा में 17 वर्षीय किशोर और 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
मुचाको के मुताबिक, क्षेत्र के अस्पतालों में प्रदर्शनों में शामिल 57 लोगों का इलाज चल रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने लोकपाल कार्यालय में घुसने का प्रयास किया था। मुचाको ने ट्वीट कर कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे। उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मारी है।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash
वेनेजुएला के कार्यकारी उपराष्ट्रपति टेरेक अल असामी ने विपक्षी दलों के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें इन मौतों के लिए राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को जिम्मेदार ठहराया गया था। देश में लगभग तीन सप्ताह से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। 
तो वहीं इन ताजा मौतों से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी है। अब तक लगभग 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुक है।

Home / world / वेनेजुएला में सरकार विरोधी प्रर्दशन हुआ तेज- 2 की मौत, 400 लोग हिरासत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो