scriptमलाला के नाम पर रखा गया क्षुद्रग्रह का नाम | Asteroid named after Malala Yousafzai Deccan Chronicle | Patrika News
विदेश

मलाला के नाम पर रखा गया क्षुद्रग्रह का नाम

एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरायड) का नाम दुनिया की सबसे छोटी उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा की बड़ी पैरोकार पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के नाम पर रखा गया है।

Apr 11, 2015 / 06:06 am

Kamlesh Sharma

एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरायड) का नाम दुनिया की सबसे छोटी उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा की बड़ी पैरोकार पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के नाम पर रखा गया है।

 कैलीफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेट्री के खगोलविज्ञानी एमी मैनजर ने क्षुद्रग्रह 316201 का नाम मलाला रखा है। 

खगोलविज्ञानी मैनजर ने कहा कि मेरे एक साथी ने मुझे यह बताया था कि बहुत ही कम क्षुद्रग्रह ऐसे हैं जिनका नाम समाज में अपने महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स मान पाने वाली किसी महिला के नाम पर रखा गया हो। 

खगोलविद् मैनजर ने मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच क्षुद्रग्रहों की पट्टी में इस क्षुद्रग्रह को खोजा है। इस कारण इस क्षुद्रग्रह के नामकरण का अधिकार भी उन्हीं के पास है।

Home / world / मलाला के नाम पर रखा गया क्षुद्रग्रह का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो