विदेश

म्यांमार की नई विदेश मंत्री बनीं आंग सान सू की

म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशलन लीग फॉर डेमोक्रेसी की प्रमुख आंग सान सू की देश की नई विदेश मंत्री नियुक्त की गईं। सू की नई सरकार में विदेश मंत्री के पद के साथ-साथ तीन अन्य विभाग भी संभालेंगी।

Mar 30, 2016 / 11:56 am

Santosh Trivedi

Aung San Suu Kyi

म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशलन लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की प्रमुख आंग सान सू की बुधवार को देश की नई विदेश मंत्री नियुक्त की गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सू की राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री के पद के साथ-साथ तीन अन्य विभाग भी संभालेंगी।
सू की की नियुक्ति की घोषणा बुधवार को संसद के अध्यक्ष यू मान विंग खंग थान ने नई सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में की। यूनियन पार्लिमेंट ने सू की को राष्ट्रपति कार्यालय, शिक्षा विभाग और बिजली एवं ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी है। 

Home / world / म्यांमार की नई विदेश मंत्री बनीं आंग सान सू की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.