scriptiPhone 16 की लॉन्च डेट आई सामने, कैमरे, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक में होंगे ये नए कमाल के फीचर | big news for iphone users apple launching iphone16 with more fretures | Patrika News
विदेश

iPhone 16 की लॉन्च डेट आई सामने, कैमरे, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक में होंगे ये नए कमाल के फीचर

Apple iPhone16 सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। कंपनी ने बताया है कि ग्लोबल और भारतीय मार्केट में इस सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 04:17 pm

Devika Chatraj

वाशिंगटन : Apple दुनिया की टॉप टेक (Tech) कंपनी में शामिल होने वाली कंपनी एप्पल (Apple) अपनी नयी सीरीज iPhone 16 की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। एप्पल ने हाल ही में ऑफिशियली iphone 16 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गयी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple का यह खास इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज़ के चार नए मॉडल – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगी। इस इवेंट में फोकस नए iPhone 16 सीरीज़ में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स पर भी होगा, जो बाद में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, Apple iPhone 16 सीरीज के कैमरा ऐप से तुरंत तस्वीरें शूट करने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक नया कैप्चर बटन शामिल करने की संभावना है जो एक फिजिकल कैपेसिटिव बटन होगा और इसमें एक्शन के लिए फ़ोर्स-सेंसिटिव हाफ-प्रेस फ़ीचर का सपोर्ट होगा।

क्या होगा iphone 16 में खास?

  • मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में महत्वपूर्ण हार्डवेयर अपडेट देखने को मिलेगा। iPhone के चिपसेट को अपग्रेड किया जा सकता है जो Apple इंटेलिजेंस का समर्थन करें। वर्तमान में, केवल iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ही आवश्यक प्रोसेसिंग पावर है।
  • iPhone 16 में स्क्रीन साइज को थोड़ा बड़ा हो सकता है। iPhone 16 में कैमरा ऐरे के डिजाइन में बदलवा दिख सकता है। वर्तमान स्क्वायर लेआउट के बजाय वर्टिकल ओरिएंटेशन का विकल्प आ सकता है।
  • कैमरा अपग्रेड की भी उम्मीद है, जिसमें ज़ूम जेस्चर कंट्रोल की सुविधा वाला कैप्चर बटन भी शामिल हो सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुविधा पूरी लाइनअप पर उपलब्ध होगी या केवल प्रो मॉडल पर।
  • iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर नए आईफोन में मिल सकते हैं। इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी प्रॉब्लेम को खत्म करने के लिए नए अपडेट्स शामिल होंगे।
  • आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।
iphone 16

घर बैठे-बैठे देखें पूरा इवेंट

Apple कंपनी अपने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। यह इवेंट ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और Youtube आदि पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके लिए आप ऑफिशियल चैनल्स पर विजिट करके Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद जब भी लाइव ब्रॉडकास्टिंग शुरू होगी, उसका एक अलर्ट मिल जाएगा।

नए टैगलाइन It is Glowtime का यूज किया

Apple ने अपकमिंग इवेंट के लिए It is Glowtime टैगलाइन का यूज किया है, जिससे इस इवेंट के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं मिलती है। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि इस बार AI को लेकर कुछ काफी नया देखने को मिल सकता है। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में भी कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिलेगा।

कीमत में बढ़ोत्तरी

Apple iPhone 16 सीरीज के मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं, जिसके पीछे की वजह प्रोडक्शन कॉस्ट को बताया जा रहा है। बीते साल iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रखी गई थी, जबकि इस बार iPhone 16 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि इस बार 10 हजार रुपये कीमत का इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक सभी मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News / World / iPhone 16 की लॉन्च डेट आई सामने, कैमरे, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक में होंगे ये नए कमाल के फीचर

ट्रेंडिंग वीडियो