
वाशिंगटन : Apple दुनिया की टॉप टेक (Tech) कंपनी में शामिल होने वाली कंपनी एप्पल (Apple) अपनी नयी सीरीज iPhone 16 की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। एप्पल ने हाल ही में ऑफिशियली iphone 16 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गयी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple का यह खास इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज़ के चार नए मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगी। इस इवेंट में फोकस नए iPhone 16 सीरीज़ में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स पर भी होगा, जो बाद में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, Apple iPhone 16 सीरीज के कैमरा ऐप से तुरंत तस्वीरें शूट करने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक नया कैप्चर बटन शामिल करने की संभावना है जो एक फिजिकल कैपेसिटिव बटन होगा और इसमें एक्शन के लिए फ़ोर्स-सेंसिटिव हाफ-प्रेस फ़ीचर का सपोर्ट होगा।
Apple कंपनी अपने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। यह इवेंट ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और Youtube आदि पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके लिए आप ऑफिशियल चैनल्स पर विजिट करके Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद जब भी लाइव ब्रॉडकास्टिंग शुरू होगी, उसका एक अलर्ट मिल जाएगा।
Apple ने अपकमिंग इवेंट के लिए It is Glowtime टैगलाइन का यूज किया है, जिससे इस इवेंट के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं मिलती है। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि इस बार AI को लेकर कुछ काफी नया देखने को मिल सकता है। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में भी कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिलेगा।
https://twitter.com/gregjoz/status/1828104913425215680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1828104913425215680%7Ctwgr%5Ef1d37001732a1b97368e48172fcf8db308c31c1c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Ftech%2Ftech-news%2Fiphone-16-launch-date-announced-apple-will-introduce-4-new-models-know-what-will-be-special-2024-08-27-1070616
Apple iPhone 16 सीरीज के मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं, जिसके पीछे की वजह प्रोडक्शन कॉस्ट को बताया जा रहा है। बीते साल iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रखी गई थी, जबकि इस बार iPhone 16 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि इस बार 10 हजार रुपये कीमत का इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक सभी मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
Published on:
27 Aug 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
