
Terrorists killed in Dagestan, Russia
आतंकवाद (Terrorism) दुनियाभर के लिए ही एक बेहद गंभीर समस्या है। आतंकियों का यही मकसद रहता है कि वो कैसे आतंक को बढ़ाए और इसके लिए वो अक्सर ही आतंकी गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं। इन्हें रोकने के लिए कई देशों में कार्रवाई भी की जाती है। ऐसा ही एक मामला अब रूस (Russia) में देखने को मिला है। रूस के दागेस्तान (Dagestan) की राजधानी मखाचकला (Makhachkala) में आतंक-विरोधी सेना को अपने एक मिशन में कामयाबी मिली है। आतंक-विरोधी सेना ने बुधवार को दागेस्तान में 4 आतंकियों को मार गिराया।
आतंक-विरोधी सेना ने बुधवार को रूस के दागेस्तान में जिन आतंकियों को मार गिराया, वो इस्लामिक स्टेट (Islamic State) नाम के आतंकी संगठन के थे। जानकारी के अनुसार ये आतंकी दागेस्तान में कुछ बड़ा करने की साजिश कर रहे थे, जिससे दागेस्तान में हालात बिगड़ जाए। आतंकियों के मंसूबों के बारे में रूस की सुरक्षा एजेंसी को पता चलते ही उन्होंने आतंक-विरोधी सेना को इस बारे में बता दिया और समय रहते है आतंक-विरोधी सेना आतंकियों के ठिकाने पर पहुंच गई। आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए कार में वहाँ से भागने की कोशिश की, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और आतंक-विरोधी सेना ने जवाबी गोलीबारी करते हुए उनका खेल खत्म कर दिया।
दागेस्तान, रूस का ऐसा गणराज्य है जो मुस्लिम बाहुल्य है। क्षेत्रफल के लिहाज से देखा जाए, तो जितना क्षेत्रफल भारत (India) के पंजाब (Punjab) राज्य का है, उतना ही करीब दागेस्तान का भी है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने दिया यूक्रेन को एक और झटका, अब नहीं देगा खुफिया जानकारी
Published on:
06 Mar 2025 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
