Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंक-विरोधी सेना को मिली कामयाबी, रूस में 4 आतंकियों को किया ढेर

Russia Against Terrorism: रूस में आतंक-विरोधी सेना को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 06, 2025

Terrorists killed in Dagestan, Russia

Terrorists killed in Dagestan, Russia

आतंकवाद (Terrorism) दुनियाभर के लिए ही एक बेहद गंभीर समस्या है। आतंकियों का यही मकसद रहता है कि वो कैसे आतंक को बढ़ाए और इसके लिए वो अक्सर ही आतंकी गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं। इन्हें रोकने के लिए कई देशों में कार्रवाई भी की जाती है। ऐसा ही एक मामला अब रूस (Russia) में देखने को मिला है। रूस के दागेस्तान (Dagestan) की राजधानी मखाचकला (Makhachkala) में आतंक-विरोधी सेना को अपने एक मिशन में कामयाबी मिली है। आतंक-विरोधी सेना ने बुधवार को दागेस्तान में 4 आतंकियों को मार गिराया।

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को मार गिराया

आतंक-विरोधी सेना ने बुधवार को रूस के दागेस्तान में जिन आतंकियों को मार गिराया, वो इस्लामिक स्टेट (Islamic State) नाम के आतंकी संगठन के थे। जानकारी के अनुसार ये आतंकी दागेस्तान में कुछ बड़ा करने की साजिश कर रहे थे, जिससे दागेस्तान में हालात बिगड़ जाए। आतंकियों के मंसूबों के बारे में रूस की सुरक्षा एजेंसी को पता चलते ही उन्होंने आतंक-विरोधी सेना को इस बारे में बता दिया और समय रहते है आतंक-विरोधी सेना आतंकियों के ठिकाने पर पहुंच गई। आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए कार में वहाँ से भागने की कोशिश की, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और आतंक-विरोधी सेना ने जवाबी गोलीबारी करते हुए उनका खेल खत्म कर दिया।


यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, USAID फंड फ्रीज़ करने का फैसला खारिज

मुस्लिम बाहुल्य गणराज्य है दागेस्तान

दागेस्तान, रूस का ऐसा गणराज्य है जो मुस्लिम बाहुल्य है। क्षेत्रफल के लिहाज से देखा जाए, तो जितना क्षेत्रफल भारत (India) के पंजाब (Punjab) राज्य का है, उतना ही करीब दागेस्तान का भी है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने दिया यूक्रेन को एक और झटका, अब नहीं देगा खुफिया जानकारी