scriptबुर्का धर्मगुरु की मांग: पाक में हो शरिया कानून लागू | burqa cleric demand: Sharia law should be imposed in pakistan | Patrika News
विदेश

बुर्का धर्मगुरु की मांग: पाक में हो शरिया कानून लागू

एक चरमपंथी पाकिस्तानी धर्मगुरु सुप्रीम कोर्ट से देश
में शरिया कानून लागू करने की मांग की है। धर्मगुरु अब्दुल अजीज को सैन्य
हमले के दौरान एक मस्जिद से बुर्का पहनकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा
गया था। उन्होने कोर्ट इस कानून को लागू करने की मांग करने के लिए याचिका
दायर की।

Dec 11, 2015 / 12:30 pm

barkha mishra

एक चरमपंथी पाकिस्तानी धर्मगुरु सुप्रीम कोर्ट से देश में शरिया कानून लागू करने की मांग की है। धर्मगुरु अब्दुल अजीज को सैन्य हमले के दौरान एक मस्जिद से बुर्का पहनकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था। उन्होने कोर्ट इस कानून को लागू करने की मांग करने के लिए याचिका दायर की।

लाल मस्जिद के धर्मगुरू अब्दुल अजीज ने पिछले महीने इस्लामी कानून के लिए अभियान छेड़ा था जिसके बाद वह काफी चर्चाओं में आए। अजीज ने पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 184 (3) के तहत एक वकील के जरिये याचिका दायर की।

याचिका में उन्होंने अदालत से ‘पवित्र कुरान के उपदेशों के अनुरूप मुस्लिमों का जीवन सक्षम बनाने के लिए संविधान के तहत जरूरी कदम उठाने के लिए संघीय और प्रांतीय सरकारों को निर्देश देने’ का अनुरोध किया।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से पांच से 16 वर्ष के आयुवर्ग के बीच के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा देने के लिए अनुच्छेद 25 ए के तहत राज्य को निर्देश देने का आग्रह किया।

Home / world / बुर्का धर्मगुरु की मांग: पाक में हो शरिया कानून लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो