scriptएक चीनी गुलदान जो महज 150 पाउंड का था, नीलामी में 114,500 पाउंड में बिका | chinese vase was auctioned for | Patrika News
विदेश

एक चीनी गुलदान जो महज 150 पाउंड का था, नीलामी में 114,500 पाउंड में बिका

चीनीमिट्टी के बने एक चीनी गुलदान जिसकी कीमत मुश्किल से 150 पाउंड ही होगी, को जब ब्रिटेन में नीलामी के लिए उतारा गया तब इसकी बोली चौंका देने वाली थी।

Nov 07, 2015 / 11:38 am

चीनीमिट्टी के बने एक चीनी गुलदान जिसकी कीमत मुश्किल से 150 पाउंड ही होगी, को जब ब्रिटेन में नीलामी के लिए उतारा गया तब इसकी बोली चौंका देने वाली थी। यानि अपनी निर्धारित कीमत से 700 गुना अधिक यानी 114,500 पाउंड लगी।

चीनीमिट्टी से बने इस गुलदान को वेल्स में पीटर फ्रैंसीस नीलामी घर द्वारा चीन के एक ऑनलाइन खरीददार को बेचा गया।
इस गुलदान की लंबाई 19 सेंटीमीटर है। इस गुलदान का हैंडल हाथी के सिर की आकृति में बना है।

यह गुलदान हजारों चीनी पात्रों और कलाकृतियों के संग्रह का हिस्सा है जो कि लंदन में एक संग्रहकर्ता के घर से प्राप्त हुआ है जिनकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामीकर्ता निगेल हडसन ने बताया कि यह वस्तु इस नीलामीघर से बिकी अब तक की सबसे महंगी वस्तु है। इसने इससे पहले के करीब 85,000 पाउंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Home / world / एक चीनी गुलदान जो महज 150 पाउंड का था, नीलामी में 114,500 पाउंड में बिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो