scriptक्या बदल गए हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, मुसलमानों को बैन करने वाला संकल्प उनकी वेबसाइट से हटा | Donald Trump can absolutely ban Muslims from entering the US | Patrika News
विदेश

क्या बदल गए हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, मुसलमानों को बैन करने वाला संकल्प उनकी वेबसाइट से हटा

पत्रकारों ने जब इस बारे में ट्रंप के अभियान कर्ताओं से पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि तकनीकी कारणों से यह संकल्प हट गया है, जल्द ही उसे फिर से पोस्ट कर दिया जाएगा।

बहराइचNov 11, 2016 / 11:16 pm

balram singh

Donald Trump

Donald Trump

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर बैन लगाने की बात कही थी औऱ हर बार वे अपनी बात पर ही कायम रहे। लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने के बाद गुरुवार को उनका यह संकल्प उनके प्रचार की वेबसाइट से गायब मिला।
पत्रकारों ने जब इस बारे में ट्रंप के अभियान कर्ताओं से पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि तकनीकी कारणों से यह संकल्प हट गया है, जल्द ही उसे फिर से पोस्ट कर दिया जाएगा।
बता दें, पिछले साल दिसंबर महीने में ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगा दिया जाना चाहिए। इसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। उनकी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन सहित विश्व के नेताओं ने भी इस बयान की निंदा की थी। वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा था। 
ट्रंप ने यह बयान अमेरिका के सैन बर्नार्डिनो के कम्युनिटी सेंटर पर फायरिंग के बाद दिया था। इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे। ट्रंप ने कहा था, ‘मुसलमानों की अमेरिका में एंट्री पर तब तक बैन लग जाना चाहिए, जब तक देश के नेता ये नहीं ढूंढ़ लेते कि दिक्कत कहां है?’
इसी के बाद दुनिया भर में ट्रंप का विरोध हुआ और अमेरिका में वोटों का ध्रुवीकरण हुआ। हालांकि नौ नवंबर को चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह समर्थकों को नहीं विरोधियों को भी साथ लेकर अमेरिका को आगे बढ़ाएंगे।

Home / world / क्या बदल गए हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, मुसलमानों को बैन करने वाला संकल्प उनकी वेबसाइट से हटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो