scriptपाकिस्तान में आसमान छू रहे फलों के दाम, 500 रुपए दर्जन केले तो 1600 रुपए किलो अंगूर | Food prices skyrocket in Pakistan, reeling economic crisis to blame in Ramzan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में आसमान छू रहे फलों के दाम, 500 रुपए दर्जन केले तो 1600 रुपए किलो अंगूर

Pakistan Economy Crisis Fruit Price: कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में फलों की कीमत आसमान छू रहे हैं। माह-ए-रमजान में यहां फलों की कीमत इतनी महंगी हो गई है कि रोजदारों को सहरी और इफ्तार करना मुश्किल हो रहा है।

नई दिल्लीMar 27, 2023 / 04:42 pm

Prabhanshu Ranjan

pakistan_banana_price.jpg

Food prices skyrocket in Pakistan, reeling economic crisis to blame in Ramzan

Pakistan Economy Crisis Fruit Price: पाकिस्तान में फलों की कीमत आसमान छू रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि माह-ए-रमजान में रोजदारों को सहरी और इफ्तार के लिए फल तक मयस्सर नहीं हो रहे हैं। भारत में 60 से 80 रुपए प्रति दर्जन बिकने वाला केला पाकिस्तान में 500 रुपए दर्जन तक बिक रहा है। नारंगी, अंगूर की कीमत सुनकर विश्वास करना मुश्किल है। आलम यह है कि लोग जैसे-तैसे खजूर और एकाध फल से सहरी-इफ्तार कर रहे हैं। यूं तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत बीते कई महीनों से खराब चल रही है। लेकिन इस समय रमजान के महीने में फलों की कीमत में आई तेजी ने रोजदारों की हालत खराब कर दी है।

पाकिस्तान में फलों की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में केला 500 रुपए दर्जन, अंगूर 1600 रुपए किलो तक बिक रहा है। मीठी नारंगी 440 रुपए दर्जन, नारंगी 400 रुपए दर्जन, ईरानी सेब 340 रुपए किलो, अमरूद 350 रुपए किलो, स्वीटबेरी 280 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं। आसमान छू रही इस महंगाई ने पाकिस्तान में मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है।


प्याज की कीमत में 228 तो आटे में 120 फीसदी की बढ़ोतरी-
पाकिस्तान में फलों के अलावा रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। प्‍याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। आटा की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि लोग एक-एक पैकेट के लिए मारामारी पर उतारू हो जाते हैं। आर्थिक तंगी के बाद से अब तक पाकिस्तान में आटे की कीमत में 120.66 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है।

https://twitter.com/arifaajakia/status/1640188342426824704?ref_src=twsrc%5Etfw


मांस की कीमत में भी इजाफा-

फल और रोजमर्रा के अन्य सामानों की कीमत के साथ-साथ पाकिस्तान में मांस की कीमत भी काफी बढ़ी हुई है। कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान में बीफ 700 रुपए किलो बिकता था जो अब 800 से 1000 हजार रुपए किलो तक बिक रहा है।

इसके अलावा मटन की कीमत 1400 से बढ़कर 1600 से 1800 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा डीजल के दाम भी आग लगा रहे हैं। इस समय 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा
है। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि इसका निदान कब होगा।

यह भी पढ़ें – कंगाल पाकिस्तान से निकल भागना चाहते हैं 67% पाक युवा

Home / world / पाकिस्तान में आसमान छू रहे फलों के दाम, 500 रुपए दर्जन केले तो 1600 रुपए किलो अंगूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो