नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 04:42:46 pm
Prabhanshu Ranjan
Pakistan Economy Crisis Fruit Price: कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में फलों की कीमत आसमान छू रहे हैं। माह-ए-रमजान में यहां फलों की कीमत इतनी महंगी हो गई है कि रोजदारों को सहरी और इफ्तार करना मुश्किल हो रहा है।
Pakistan Economy Crisis Fruit Price: पाकिस्तान में फलों की कीमत आसमान छू रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि माह-ए-रमजान में रोजदारों को सहरी और इफ्तार के लिए फल तक मयस्सर नहीं हो रहे हैं। भारत में 60 से 80 रुपए प्रति दर्जन बिकने वाला केला पाकिस्तान में 500 रुपए दर्जन तक बिक रहा है। नारंगी, अंगूर की कीमत सुनकर विश्वास करना मुश्किल है। आलम यह है कि लोग जैसे-तैसे खजूर और एकाध फल से सहरी-इफ्तार कर रहे हैं। यूं तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत बीते कई महीनों से खराब चल रही है। लेकिन इस समय रमजान के महीने में फलों की कीमत में आई तेजी ने रोजदारों की हालत खराब कर दी है।