scriptCorona : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने तीन सप्ताह में कैसे पाया कोरोना पर काबू | how China controlled the corona | Patrika News
विदेश

Corona : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने तीन सप्ताह में कैसे पाया कोरोना पर काबू

-शंघाई से राजस्थान पत्रिका के लिए खास-वुहान में 23 जनवरी को लॉकडाउन किया था (Wuhan after lockdown)

जयपुरMar 30, 2020 / 12:02 am

pushpesh

CORONA : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने कैसे किया कोरोना को काबू

CORONA : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने कैसे किया कोरोना को काबू

शंघाई.

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जकड़ में ले लिया है। लेकिन चीन में अब हालात तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं। चीन ने कैसे इस महामारी पर नियंत्रण पाया, अब वहां के हालात कैसे हैं, जनजीवन पटरी पर लौटा या नहीं। इस बारे में चीन के शंघाई में कार्यरत जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेश शर्मा की पत्रिका संवाददाता पुष्पेश शर्मा के साथ खास बातचीत-
Q इस वक्त चीन में कैसे हालात हैं?
यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। ऑफिस खुलने लगे हैं। फैक्ट्रियों में काम चालू हो गया है। नए केस कम होने और संक्रमितों के ठीक होने के बाद लोगों में विश्वास लौट रहा है। शॉपिंग मॉल खुलने लग गए हैं, हालंाकि सिनेमा हॉल अभी नहीं खुले हैं। अच्छी बात ये है कि लोग अब भी एहतियात बरत रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से वुहान में महज एक केस पॉजिटिव आया है। वुहान में शनिवार से इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट भी शुरू कर दिया है।
Q क्या पूरे चीन में लॉकडाउन किया गया?
नहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित हुबई प्रांत में ही लॉकडाउन किया गया है। बाकी अन्य प्रांतों में एहतियाती उपाय किए गए हैं। लोगों को कम से कम घरों से बाहर निकलने को कहा गया है।
Q लॉकडाउन ने कैसे काम किया?
लॉकडाउन के बाद वायरस का माइग्रेशन रुक गया। परिवार में यदि किसी में फैला तो दूसरा परिवार उसके संपर्क में नहीं आया। वुहान में 23 जनवरी को लॉकडाउन के बाद तीसरे सप्ताह से स्थिति नियंत्रण में आने लगी। पहले जहां हर दिन 500-700 या इससे भी अधिक केस पॉजिटिव आ रहे थे, वे मार्च आते-आते इकाई में आ गए।
CORONA : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने कैसे किया कोरोना को काबू
Q लॉकडाउन कैसे सफल हुआ, सरकार ने सख्ती दिखाई या नागरिकों ने अनुशासन?
सरकार ने भी सख्ती बरती, लेकिन यहां के लोगों ने भी गजब का अनुशासन दिखाया। चूंकि लोकतंत्र नहीं है, इसलिए लोग डरते भी हैं। इनको पता है यदि लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो जेल में डाल दिए जाएंगे। लिहाजा ये डर भी काम कर गया।
Q चीन में दूसरे देशों के कितने लोग फंसे हैं?
मेरे पास ये आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन ‘फंसे’ हुए कहना गलत होगा। क्योंकि चीन ने साबित कर दिया कि उसका हेल्थकेयर सिस्टम बेहतरीन है और हर देश के नागरिक के लिए ये सुविधाएं समान रूप से उपलब्ध हैं। फिर हर व्यक्ति जरूरी नियमों का पालन करता है। कोई बिना मास्क बाहर नजर नहीं आएगा।
Q सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए क्या व्यवस्था की?
यहां के लोग काफी जागरूक हैं। मॉल और शॉपिंग सेंटर से लेकर छोटी-छोटी दुकानों तक में जाने से पहले टेंपरेचटर चैक करने के उपकरण लगे हुए हैं।
Q कॉरेंटाइन को कैसे फॉलो किया गया ?
अब खतरा बाहर से आने वाले लोगों से हैं, इसलिए फ्लाइट से उतरते ही उन्हें 14 दिन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों पर कॉरेंटाइन में भेजा जाता है। खास बात ये है कि कॉरेंटाइन में रहने वालों को यहां 2 हजार से 8 हजार रुपए तक प्रतिदिन चुकाने पड़ते हैं, जो यहां नौकरी करता है।
Q सोशल मीडिया की भूमिका कितनी रही?
यहां सोशल मीडिया पूरी तरह लोकल है। गूगल, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब नहीं चला सकते। इसलिए इनका डेटा बाहर नहीं जा पाता। सोशल मीडिया पर मैसेज को स्कैन करने के लिए यहां पूरी टीम बैठी है। कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट मिलते ही यूजर मैसेज को भी और यूजर को भी ब्लॉक कर दिया जाता है।

Home / world / Corona : जयपुर के विवेक ने बताया, चीन ने तीन सप्ताह में कैसे पाया कोरोना पर काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो