नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 07:55:16 am
Shaitan Prajapat
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से देश निकाला देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। दोनों देशों के बीच बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने बच्चों के अधिकारों के मामले में पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं, रूस के शीर्ष अधिकारी इस वारंट को लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने इस फैसले को मानने से इनकार करते हुए कहा कि पुतिन के विरोधी इस कदम की सराहना कर रहे हैं।