scriptअमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड में डॉ. मूर्ति को बनाया अमरीकी प्रतिनिधि | US President Joe Biden made Dr. Murthy the US representative on WHO | Patrika News
विदेश

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड में डॉ. मूर्ति को बनाया अमरीकी प्रतिनिधि

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड में अमरीकी प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. विवेक मूर्ति को नामित किया है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है।

जयपुरOct 06, 2022 / 01:03 pm

Swatantra Jain

vivek_murthy_us_surgeon_general.jpg
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में अमरीकी प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. मूर्ति को नामित किया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, डॉ. मूर्ति अमरीका के ‘सर्जन जनरल’ के साथ-साथ इस नए पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। बात दें, बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद मार्च 2021 में अमरीकी सीनेट ने देश के 21वें ‘सर्जन जनरल’ के तौर पर उनकी नियुक्ति अनुमोदित की थी। उन्होंने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भी 19वें ‘सर्जन जनरल’ के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है विवेक पर

अमरीका में ‘सर्जन जनरल’ पद पर काबिज व्यक्ति का काम देश की स्वास्थ्य सेवाओं को स्पष्ट, सुसंगत व न्यायसंगत मार्गदर्शन और संसाधन मुहैया कराते हुए बेहतर बनाना होता है। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘ 21वें ‘सर्जन जनरल’ के पद पर काबिज रहते हुए डॉ. मूर्ति ने स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचनाओं के बढ़ते प्रसार, युवाओं में मनोवैज्ञानिक समस्याओं सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।’’ ‘यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन्ड कोर’ के वाइस एडमिरल के रूप में डॉ. मूर्ति 6,000 से अधिक जन स्वास्थ्य अधिकारियों का नेतृत्व करते हैं। ये जन स्वास्थ्य अधिकारी सबसे वंचित आबादी के लिए काम करते हैं।
एलिस चेन से की है विवेक मूर्ति ने शादी

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ भारतीय मूल के पहले ‘सर्जन जनरल’ डॉ. मूर्ति मियामी में पले-बढ़े और हार्वर्ड, येल स्कूल ऑफ मेडिसिन और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ाई की। एक प्रसिद्ध चिकित्सक, शोध वैज्ञानिक, उद्यमी एवं लेखक मूर्ति वाशिंगटन डीसी में अपनी पत्नी डॉ. एलिस चेन और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं।’’

Home / world / अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड में डॉ. मूर्ति को बनाया अमरीकी प्रतिनिधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो