इजराइल में जीता लोकतंत्र : झुके पीएम नेतन्याहू, अदालत की शक्तियां नहीं होंगी कम
जयपुरPublished: Mar 28, 2023 08:47:30 am
इजराइल की धुर-दक्षिणपंथी नेतन्याहू सरकार के आमूल-चूल न्यायिक सुधारों के विरोध में इन दिनों अपूर्व जन प्रदर्शन देखा जा रहा है। यह आक्रोश उस समय और भड़क गया जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। वहीं, सोमवार को नेतन्याहू सरकार के खिलाफ लाया गया विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पहली बार में 59-53 और दूसरी बार में 60 -51 के बहुमत से गिर गया। साथ ही, पीएम नेतन्याहू के आह्वान पर दक्षिणपंथी समर्थक भी न्यायिक सुधारों के समर्थन में सड़कों पर आ गए हैं।


,
इजराइल की धुर-दक्षिणपंथी नेतन्याहू सरकार के आमूल-चूल न्यायिक सुधारों के विरोध में इन दिनों अपूर्व जन प्रदर्शन देखा जा रहा है। यह आक्रोश उस समय और भड़क गया जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक सुधारों को तत्काल टालने का सुझाव दिया था। नेतन्याहू के कार्यालय ने गैलेंट की बर्खास्तगी के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। पूर्व सैन्य जनरल गैलेंट नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। रक्षा मंत्री गैलेंट को बर्खास्त करने से नाराज लाखों लोग सड़कों पर उतर आए और रविवार रात से ही जरुशलम, तेलअवीव समेत देशभर के तमाम शहरों में बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ डटे हुए हैं। जेरुशलम स्थित संसद कनेसेट के सामने जमे ये प्रदर्शनकारी लगातार लोकतंत्र, लोकतंत्र के नारे लगा रहे हैं।