script100 वर्ष की उम्र में तैराकी का रिकॉर्ड | make swimming record in 100 years old | Patrika News
विदेश

100 वर्ष की उम्र में तैराकी का रिकॉर्ड

जापान की मिएको नागाओका का 100 साल की उम्र में भी ऐसा जब्जा है कि 1500 मीटर की तैराकी सिर्फ एक घंटे, 15 मिनट और 54.39 सेकंड में पूरी कर ली।

Apr 05, 2015 / 10:31 pm

जापान की मिएको नागाओका का 100 साल की उम्र में भी ऐसा जब्जा है कि 1500 मीटर की तैराकी सिर्फ एक घंटे, 15 मिनट और 54.39 सेकंड में पूरी कर ली।

मिएको ने मात्सुयामा में शनिवार को हुई मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में यह कारनामा कर दिखाया। वर्ष 1914 में जन्मी मिएको को 82 साल की उम्र से पहले तैरना नहीं आता था। लेकिन एक बार उन्हें घुटने में चोट लगी। डॉक्टरों ने व्यायाम की सलाह दी तो तैराकी सीखने का मन बनाया और स्विमिंग पूल में उतर गईं।

90 की उम्र में मिली राष्ट्रीय पहचान
मिएको ने 84 की उम्र में मास्टर्स तैराकी शुरू की। 88 साल की उम्र में न्यूजीलैंड में हुई मास्टर्स विश्व प्रतियोगिता में 50 मीटर बैकस्टॉक में कांस्य पदक जीता। 

वर्ष 2004 में इटली में इसी प्रतियोगिता में 50, 100 और 200 मीटर की स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने 90 साल की उम्र में 800 मीटर फ्री-स्टाइल तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड कायम किया। 

24 वर्ल्ड रिकॉर्ड
95 की उम्र में उन्होंने 50 मीटर तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंका दिया। उनके नाम 24 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Home / world / 100 वर्ष की उम्र में तैराकी का रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो