मुशर्रफः जो कश्मीर समाधान के सबसे करीब आए, लेकिन की थी कारगिल युद्ध की शुरुआत
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 03:06:33 pm
पाकिस्तान पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ का आज निधन हो गया है। ये वही मुशर्रफ हैं जो कश्मीर समाधान के तो सबसे करीब आए, लेकिन कारगिल युद्ध की शुरुआत भी की।


Musharraf: Who came closest to Kashmir solution but also triggered Kargil war
जनरल परवेज मुशर्रफ ऐसे पूर्व आर्मी चीफ हैं जो शायद भारत के साथ कश्मीर मुद्दे को हल करने के करीब आए, लेकिन सीमा पार घुसपैठ के पीछे मुख्य भूमिका में भी थे, जिसने कारगिल संघर्ष को गति दी। रविवार यानी आज लंबी बीमारी के बाद 79 साल के उम्र उनका निधन हो गया है। न्यूज टीवी चैनलों में उग्र और सख्त बात करने वाले मुशर्रफ 1999 में तख्तापलट के माध्यम से पाकिस्तान की सत्ता में आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली नागरिक सरकार का तख्तापलट हटा दिया और पाकिस्तान के तानाशाह बन गए. उनके सत्ता संभालते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था।