विदेश

पाकिस्तानी छात्रा ने यूपी फतह पर मोदी को दी बधाई, पढ़ें दिल को छू देने वाला पत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद पाकिस्तान की 11 साल की स्कूली छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बधाई दी है। इस पत्र में बधाई देने के साथ उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की है।

Mar 15, 2017 / 10:05 am

Kamlesh Sharma

pm modi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद पाकिस्तान की 11 साल की स्कूली छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बधाई दी है। इस पत्र में बधाई देने के साथ उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस छात्रा का नाम अकीदत नवीद है। वह 5वीं कक्षा में पढ़ती है और लाहौर में रहती है। नवीद ने पीएम मोदी को दो पेज का पत्र लिखा है। 
‘भारतीयों को दिल जीत आपने यूपी का चुनाव जीता’

नवीद ने अपने पत्र में लिखा कि एक बार मेरे पिता ने कहा था कि दिल जीतना बेहतरीन काम है। शायद आपने भारतीयों का दिल जीत लिया है, इसलिए आपने यूपी का चुनाव जीता। उन्होंने लिखा कि यह भी जरूर कहूंगी की आपको और भारतीयों और पाकिस्तीनों का दिल जीतना है, और शांति और दोस्ती के तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। 
दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध जरूरी है। चलिए दोनों देशों के बीच शांति के पुलि बनाते है। हम यह तय करें गोली नहीं, बल्कि किताबें खरीदेंगे। हम बंदूक नहीं खरीदेंगे, हम गरीबों के लिए दवाइयां खरीदेंगे। नवीद ने अपने पत्र में पीएम मोदी को बधाई देते हुए समाप्त करती हैं।
सुषमा स्वराज को भी लिख चुकी है चिट्ठी

इससे पहले नवीद ने शांति के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी है। नवीद को इसका कोई जवाब नहीं मिला है।

Home / world / पाकिस्तानी छात्रा ने यूपी फतह पर मोदी को दी बधाई, पढ़ें दिल को छू देने वाला पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.