scriptब्रिटेन में अब नौकरी व पढ़ाई करना होगा मुश्किल | UK immigration decision to hit Indians | Patrika News
विदेश

ब्रिटेन में अब नौकरी व पढ़ाई करना होगा मुश्किल

ब्रिटेन की नई आव्रजन नीति से गैर यूरोपीय संघ के पेशेवरों का ब्रिटेन में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा।

Oct 04, 2016 / 11:52 pm

शिव शंकर

Indian students Britain

Indian students Britain

लंदन। ब्रिटेन की नई आव्रजन नीति से गैर यूरोपीय संघ के पेशेवरों का ब्रिटेन में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा। इस कदम से ब्रिटेन नें अध्ययन करने के लिए योजना बना रहे और नौकरी कर रहे हजारों की संख्या में भारतीय भी प्रभावित होंगे।

ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को इस बात के साफ संकेत दिेए हैं कि अगले कुछ माह में आव्रजन नीति को सख्त किया जाएगा। सरकार गैर यूरोपीय संघ के देशों के अस्पताल सलाहकारों, सिविल इंजीनियरों, विमानन इंजीनियरों तथा जहाज अधिकारियों के लिए ब्रिटेन का द्वार बंद करने की घोषणा करेगी। साथ ही ब्रिटिश बैंक अगले साल से अवैध आप्रवासियों की जांच कर आवश्यक बैंकिंग सेवा देना भी बंद कर देगी।

गृह सचिव रूड ने कहा, “यह कोई बिना सोच-समझे लगाया गया प्रतिबंध नहीं होगा। हम ऐसा कार्यक्रम बनाने जा रहे हैं जिसके तहत ब्रिटने के युवाओं और श्रमिकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।”

Home / world / ब्रिटेन में अब नौकरी व पढ़ाई करना होगा मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो