scriptहिंदुस्तान में सैनिकों की बेकद्री के बीच अमरीका बना ‘मॉडल’, सैनिकों को दी कई अरब डॉलर की मदद | US agrees to pay billions to marines affected by toxic water in North Carolina | Patrika News
विदेश

हिंदुस्तान में सैनिकों की बेकद्री के बीच अमरीका बना ‘मॉडल’, सैनिकों को दी कई अरब डॉलर की मदद

अमरीका का सैनिक कल्याण को लेकर यह कदम उस समय उठा है जब यहां भारत में सैनिकों की बेकद्री की खबरें सुर्ख़ियों में हैं।

Jan 13, 2017 / 01:13 pm

Nakul Devarshi

अमरीका के ओबामा प्रशासन ने नॉर्थ कैरोलिना के लेजुने में एक सैन्य शिविर में रहने के दौराप दूषित पानी पीने से अपंग हुए वरिष्ठ सैनिकों को 2.2 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। 
एसोसिएटेड प्रेस(एपी) ने इस बारे में जानकारी दी है। एपी के अनुसार इस फैसले की घोषणा सरकार ने अपने आधिकारिक पत्र ‘फेडरल रजिस्ट्रार’ में नोटिस जारी कर की।

अमरीका का सैनिक कल्याण को लेकर यह कदम उस समय उठा है जब यहां भारत में सैनिकों की बेकद्री की खबरें सुर्ख़ियों में हैं।
पिछले दिनों एक बीएसएफ और एक सीआरपीएफ के सैनिक के वायरल हुए वीडियो से सरकार और सम्बंधित महकमों में हड़कंप मचा हुआ है।

Home / world / हिंदुस्तान में सैनिकों की बेकद्री के बीच अमरीका बना ‘मॉडल’, सैनिकों को दी कई अरब डॉलर की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो