script15 दिसंबर से लगेगा मलमास, इन कामों को करने से होगा फायदा | Malmaas will be began from 15 December 2016 | Patrika News
पूजा

15 दिसंबर से लगेगा मलमास, इन कामों को करने से होगा फायदा

इस बार मलमास 15 दिसंबर से आरंभ हो रहा है जो 16 जनवरी 2017 तक रहेगा

Dec 06, 2016 / 02:35 pm

सुनील शर्मा

how to worship lakshmi on diwali ke totke

how to worship lakshmi on diwali ke totke

इस बार मलमास 15 दिसंबर से आरंभ हो रहा है जो 16 जनवरी 2017 तक रहेगा। मलमास के चलते दिसंबर के महीने में अब केवल 5 दिन और विवाह मुहूर्त रहेंगे जो कि 8, 9,12,13 व 14 दिसंबर है। इसके बाद अगले महीने 23 जनवरी के बाद ही शादियां होंगी।

ये भी पढ़ेः एक लौंग बदल देगी आपकी किस्मत, ऐसे आजमाएं इस उपाय को

ये भी पढ़ेः सोए भाग्य को भी जगा देते हैं पान के ये टोटके

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 15 दिसंबर को ग्रहों का राजा सूर्य रात 8:53 पर धनु राशि में प्रवेश करेगा। इसी के साथ मलमास प्रारंभ हो जाएगा। मलमास प्रारंभ होते ही सभी प्रकार के शुभकार्य मसलन शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे कार्यों पर रोक लग जाएगी। 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही मलमास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्य पुनः आरंभ हो जाएंगे। हालांकि 15 से 22 जनवरी के बीच शादियों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण शहनाईयों की गूंज 23 जनवरी से ही सुनाई देगी।

ये भी पढ़ेः राजा पर हुआ दवा का असर, 5 रानियों के होते 41 नौकरानियों से भी बनाएं संबंध

ये भी पढ़ेः एक गिलास छाछ पीने से तेज होगा दिमाग, याददाश्त भी बढ़ जाएगी

मलमास में समस्त प्रकार के शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है परन्तु इस समय भगवत स्मरण तथा दान-पुण्य करने से विशेष लाभ होता है। इस माह में किए गए पुण्य अखंड माने जाते हैं जो सौभाग्य देते हैं। इस दौरान घर में पूजा-पाठ, रामायण पाठ आदि बड़े अनुष्ठान नहीं करने चाहिए।

मल मास में कुछ कार्य भूल कर भी नहीं करने चाहिए। इस समय यज्ञ, तीर्थ यात्रा, देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञोपवीत संस्कार, विद्यारंभ, मुंडन संस्कार, राज्याभिषेक, गृह प्रवेश, व्रत उद्यापन, कूप (कुएं, जल सरोवर) आदि का निर्माण जैसे कार्य पूरी तरह स्थगित कर देने चाहिए। मास की समाप्ति होने पर व्रत का उद्यापन कर ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए और यथाशक्ति दान देना चाहिए।

ये भी पढ़ेः अमावस्या पर करें ये छोटा सा उपाय तो खुद चलकर घर आएगी लक्ष्मी

ये भी पढ़ेः काली बिल्ली रास्ता काटे, किसी को छींक आ जाए तो पूरे होते हैं सारे शुभ काम

ये भी पढ़ेः कौए और उल्लू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन जानते हैं आप

ऐसे रहे मलमास में

मलमास का व्रत करने वाले लोगों को पूरे माह सादा और सात्विक जीवन जीना चाहिए। इस समय उन्हें भूमि पर सोना चाहिए, शुद्ध शाकाहारी तथा सात्विक भोजन करना चाहिए, भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए। इससे बुरे कर्मों का फल समाप्त होकर धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Home / Astrology and Spirituality / Worship / 15 दिसंबर से लगेगा मलमास, इन कामों को करने से होगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो