scriptये हैं लक्ष्मी पूजा का विधान, अपनाने से मिलेगा यश और ऐश्वर्य… | importance of goddess lakshmi's worship | Patrika News
पूजा

ये हैं लक्ष्मी पूजा का विधान, अपनाने से मिलेगा यश और ऐश्वर्य…

धन लक्ष्मी यदि खुश हो जाए तो सभी मश्किलें दूर हो जातीं हैं परन्तु अगर नाराज हो जाएं तो मुश्किलें कभी समाप्त नहीं होती

Oct 13, 2015 / 01:07 pm

आभा सेन

lakshmi

lakshmi

धन की देवी लक्ष्मी का हर एक के जीवन में बड़ा महत्व है। कहा जाता है कि धन लक्ष्मी यदि खुश हो जाए तो सभी मश्किलें दूर हो जातीं हैं और नाराज हो जाएं तो मुश्किलें कभी समाप्त नहीं होती। धर प्राप्त करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं।

धन और संपत्ति की देवी हैं मां लक्ष्मी

माना जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ और इन्होंने श्रीविष्णु से विवाह किया. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है। अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है।

लक्ष्मी की पूजा के नियम और सावधानियां-
 
-इनकी पूजा का उत्तम समय होता है- मध्य रात्रि।
-मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों।
-साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो।
-मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प, विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम रहता है।
-मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत प्रभावशाली होता है।
-मां लक्ष्मी के विशेष स्वरूप हैं, जिनकी उपासना शुक्रवार के दिन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
पूजा से फलों की प्राप्ति होती है-

-इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है।
-इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है।
-कितनी भी धन की समस्या हो, अगर विधिवत लक्ष्मीजी की पूजा की जाए, तो धन मिलता ही है।
ज्योतिषियों के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ नियम है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो मां नाराज भी हो जाती हैं।

कारोबार में धन की प्राप्ति के लिए: गज लक्ष्मी की पूजा-

-लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें दोनों तरफ उनके साथ हाथी हों।
-लक्ष्मीजी के समक्ष घी के तीन दीपक जलाएं।
-मां लक्ष्मी को एक गुलाब का फूल अर्पित करें।
-पूजा के उपरान्त उसी गुलाब को अपने धन वाली जगह पर रख दें. रोज इस गुलाब को बदल दें।
-वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि‍ के कारोबारी लोगों के लिए गजलक्ष्मी की पूजा विशेष होती है।

नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए: ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा-

-गणेशजी के साथ लक्ष्मीजी की स्थापना करें।
-गणेशजी को पीले और लक्ष्मीजी को गुलाबी फूल चढ़ाएं।
-लक्ष्मीजी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें।
-नित्य प्रातः स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं।
-कर्क, वृश्चिक और मीन राशि‍ के लिए ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा विशेष होती है।
धन के नुकसान से बचने के लिए: वर लक्ष्मी की पूजा-

-लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें वह खड़ी हों और धन दे रही हों।
-उनके चरणों में नित्य प्रातः एक रुपये का सिक्का अर्पित करें।
-सिक्कों को जमा करते जाएं और महीने के अंत में किसी सौभाग्यवती स्त्री को दे दें।
-मेष, सिंह और धनु राशि‍ के लोगों के लिए वरलक्ष्मी के स्वरूप की उपासना अदभुत होती है।

Home / Astrology and Spirituality / Worship / ये हैं लक्ष्मी पूजा का विधान, अपनाने से मिलेगा यश और ऐश्वर्य…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो