scriptये रहेगा अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर खरीददारी का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त | Shubh Muhurat for shopping on akshya tritiya (Akha Teej) | Patrika News
पूजा

ये रहेगा अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर खरीददारी का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

कहते हैं कि अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर किए गए किसी भी कार्य का क्षय नहीं होता वरन वह कई गुणा होकर लौटता है

May 04, 2016 / 03:26 pm

सुनील शर्मा

shopping on akha teej akshay tritiya

shopping on akha teej akshay tritiya

ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया (आखा तीज) को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किए गए किसी भी कार्य का क्षय नहीं होता वरन वह कई गुणा होकर लौटता है। इस दिन किए गए विवाह, खरीददारी, नए कार्य का शुभारम्भ बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार भी नौ मई को अक्षय तृतीया है।

ये रहेंगे ग्रह-नक्षत्र
इस बार अक्षय तृतीया 8 मई की शाम 5.41 बजे शुरू होगा तो सोमवार (9 मई) को दोपहर 2.52 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर होगा। उस समय मेष लग्न में, वृष राशि और मृगशिरा नक्षत्र होंगे। इस बार सिंहस्थ योग होने और मेष राशि में सूर्य होने के कारण इस पर्व का महत्व बढ़ गया है। ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा शुभ संयोग 12 वर्ष बाद बन रहा है।

ये रहेगा शॉपिंग का शुभ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यानी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इसमें खरीदारी का बहुत ही शुभ मुहूर्त है। परन्तु सोमवार की सुबह 7.30 से 9 बजे तक राहुकाल रहेगा, अतः उस डेढ़ घंटे के समय में किसी भी शुभ कार्य से बचना चाहिए।

इन चीजों की शॉपिंग के लिए है शुभ
अक्षय तृतीया का अर्थ ही ऐसा मुहूर्त है जिसका कभी क्षय न हो। अतः इस किए किए गए कार्यों तथा खरीदी गई वस्तुओं का कभी क्षय नहीं होता है। मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर महंगी धातुएं (यथा सोना-चांदी), जमीन खरीदना, गृह प्रवेश, नया व्यापार करना, विवाह करना, तीर्थ यात्रा शुभ माना जाता है। इस दिन सोना, चांदी खरीदने से घर में साक्षात महालक्ष्मी का वास होता है।

Home / Astrology and Spirituality / Worship / ये रहेगा अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर खरीददारी का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो