scriptबांग्लादेश टेस्ट दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान | Team Australia announced for Bangladesh test series | Patrika News
Uncategorized

बांग्लादेश टेस्ट दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान

आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिये सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है

Australia

Australia

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिये सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 

इंग्लैंड को रविवार को पांचवें वन-डे में हराकर पांच मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-2 से जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 13 अक्टूबर तक पहला टेस्ट और 17 से 21 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चटगांव में जबकि दूसरा मुकाबला मीरपुर के शेरे बंगला स्टेडियम में खेला जायेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम मे तेज गेंदबाज एंड्रयू फेकेटे को शामिल किया गया है जो इस सीरीज से टेस्ट पदार्पण करेंगे। टीम की कमान नियमित टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ को सौंपी गयी है जबकि एडम वोग्स को उप-कप्तान बनाया गया है। फेकेटे के अलावा टीम में शामिल कैमरन बेनक्राफ्ट भी इस सीरीज से टेस्ट पदार्पण करने जा रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने मिशेल जॉनसन और जोश हेजलवुड को आराम दिया है। 

15 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- स्टीवन स्मिथ(कप्तान), एडम वोग्स (उप-कप्तान), कैमरन बेनक्राफ्ट, पैट कमिन्स, जो बन्र्स, एंड्रयू फेकेटे, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, स्टीफन ओकीफे, पीटर सिडल और मिशेल स्टार्क। 

Home / Uncategorized / बांग्लादेश टेस्ट दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो