scriptअब समुद्र में बसेंगे शहर! | Now cities will be constructed in Sea | Patrika News
दुनिया अजब गजब

अब समुद्र में बसेंगे शहर!

2020 तक तैयार होगी समुद्र में बसने वाली
“सिस्टेड सिटी”

Jul 09, 2015 / 03:19 pm

Anil Kumar

Cities in Sea

Cities in Sea

न्यूयॉर्क। अब वो दिन दूर नहीं जब आप समुद्र के अन्दर भी लोग रहते हुए नजर आएगें। अब एक ऎसा शहर बनने जा रहा है जो समुद्र के अन्दर होगा। इस अनोखे शहर में कई तरह के कार्यों से जुड़े लोग रहेंगें।



कौन बना रहा है
इस शहर के लिए एक समय फेसबुक की वित्तीय मदद करने वाले पीटर थाइल पूरे प्रोजेक्ट का खर्चा उठा रहे हैं। थाइल ने कहा इस तरह के प्रोजेक्ट मानव जीवन का भविष्य हैं। हमारा आज का निवेश नए, विकसित और सुरक्षित जीवन के रास्ते खोल सकता है।



300 लोग रहेंगे
50 फीट लंबाई-चौड़ाई
03 मंजिला इमारत
10 अरब रूपए खर्चा



यह टीम बनाएगी
इंजीनियर, समुद्री विशेषज्ञ, निवेशक, डॉक्टर, शोधकर्ता और पर्यावरणविद।



इसलिए आएगी काम
लोगों के रहने के लिए, अस्थायी द्वीप बनाने के लिए, अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए, न्यूक्लियर पॉवर सेंटर के लिए, आर्मी के उपयोग के लिए

Home / Duniya Ajab Gajab / अब समुद्र में बसेंगे शहर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो