scriptसोशल मीडिया पर बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं | Women gets hurt by betrayal on social media | Patrika News
रिलेशनशिप

सोशल मीडिया पर बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं

महिला तब अधिक दुखी होती हैं, जब भावनात्मक बेवफाई वाला संदेश उन्हें किसी विरोधी व्यक्ति से मिलता है

Jul 31, 2017 / 03:46 pm

अमनप्रीत कौर

Depression

Depression

ब्रिटेन में कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के अनुसार दूसरी और पुरुष सोशल मीडिया पर अपनी महिला साथी के संबंध में भावनात्मक बेवफाई से कहीं अधिक यौनिक बेवफाई का खुलासा होने से दुखी होता है।

महिला तब अधिक दुखी होती हैं, जब भावनात्मक बेवफाई वाला संदेश उन्हें किसी विरोधी व्यक्ति से मिलता है। वहीं पुरुषों के मामले में यह बिलकुल उलट है। पुरुष किसी विरोध व्यक्ति की अपेक्षा अपने ही साथी से मिलने वाले बेवफाई के संदेश से अधिक दुखी होते हैं।

शोधकर्ताओं का कहना है कि कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर अपने साथी की ओर से बेवफाई का संदेश पाकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक दुखी होती हैं। यह शोध डिजिटल युग में ईष्र्या की मौजूदगी को रेखांकित करता है।

Home / Relationship / सोशल मीडिया पर बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो