scriptमाइक्रोमैक्स ने उतारा किड्स मोड वाला अनोखा टेबलेट | Micromax Canvas Tabby with kids mode launched | Patrika News
टैबलेट

माइक्रोमैक्स ने उतारा किड्स मोड वाला अनोखा टेबलेट

यह वॉयस कॉलिंग टेबलेट है जिसके साथ एजुकेशनल 100 एप्स और 500 से ज्यादा वीडियो फ्री मिल रहे हैं

Jun 21, 2015 / 12:10 pm

Anil Kumar

Micromax Canvas Tabby

Micromax Canvas Tabby

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अनोखा टेबलेट लॉन्च किया है। इस टेबलेट को माइक्रोमैक्स केनवस टेबी नाम से उतारा गया है। कंपनी का यह पहला ऎसा टेबलेट है जो बच्चों पर फोकस करते हुए बनाया गया है, जिसें पेरेंट्स भी यूज कर सकते हैं। इसकी कीमत 6499 रूपए रखी गई है तथा बिक्री 22 जून के बाद से शुरू हो रही है।



वॉयस कॉल की भी सुविधा
Micromax Canvas Tabby में वॉयस कॉल फीचर भी दिया गया है जिसके चलते इससे मोबाइल फोन की तरह वॉयस कॉल भी की जा सकती है। किड्स पर फोकस करते हुए बनाए जाने के कारण इस टेबलेट में किड्स एज्युकेशन का ध्यान रखा गया है। यह एक डयूलमोड टेबलेट है जिसें किड तथा पेरेंट मोड पर रखा जा सकता है यानि इसें बड़े भी काम में ले सकते हैं।

फ्री मिलेंगे 100 एप्स और 500 से ज्यादा वीडियो
माइक्रोमैक्स केनवस टेबी टेबलेट के साथ कंपनी एजुकेशन से जुड़े 100 एप्स और 500 से ज्यादा वीडियो फ्री में दे रही है। इसके अलावा इसमें किड्स पेंट वाइल्ड एनिमल, किड्स पेंट वीकल, किड्स स्पैल और लर्न फ्रूट्स, लर्न बॉडी पार्ट्स जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।


यह भी देखें- 20 हजार रूपए तक में शानदार टेबलेट लेना चाहते हैं तो इन 5 को देखें


3जी नेटवर्क पर करता है काम
माइक्रोमैक्स के इस टेबलेट में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 7 इंच की डिस्पले स्क्रीनख् 1.3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, डयूल सिम सपोर्ट, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 2 एमपी मैन कैमरा, फ्रंट में वीजीए कैमरा तथा 3200 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यह टेबलेट 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। यह एक 3जी टेबलेट है जिसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस और माइक्रोयू एसबी जैसे कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Tablet / माइक्रोमैक्स ने उतारा किड्स मोड वाला अनोखा टेबलेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो