scriptNavratri से पहले इस बुराई का त्याग करेगा प्रजापति समाज, जानिए क्या है पूरा मामला | Prajapati society before Navratri, resolved to quit liquor | Patrika News
फिरोजाबाद

Navratri से पहले इस बुराई का त्याग करेगा प्रजापति समाज, जानिए क्या है पूरा मामला

नवरात्री से पहले प्रजापति समाज ने लिया मदिरा मुक्ति का संकल्प, सरकार से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग और शराब को बताया देश के विकास में बाधक।

फिरोजाबादOct 08, 2018 / 12:16 pm

अमित शर्मा

Sharab Bandi

Sharab Bandi

फिरोजाबाद। शराब होती है बहुत खराब। शराब मुक्ति को लेकर प्रजापति समाज ने Navratri से पहले बड़ा संकल्प किया है। मदिरा मुक्ति के लिए प्रदेश भर के प्रजापति समाज ने इस नशे से दूर रहने और आने वाली पीढ़ी को दूर रखने का संकल्प लिया। साथ ही प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेेश में शराब बंदी की मांग की। देश के विकास में शराब का बाधक बताया। वहीं जिन राज्यों में शराब बंद हुई है। वहां के विकास और अपराध के ग्राफ की तुलना की गई।
प्रजापति समाज का हुआ महासम्मेलन
प्रजापति व्यापार सेवा समिति द्वारा इनाम सिंह प्रजापति के संयोजन में सिद्धार्थ ऑडिटोरियम में प्रजापति समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया। लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में sharab bandi ना चाहने वाले लोग अपराध बढ़ाने में सहायक होते हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद साड़ी, शहद और अन्य सामानों की 200 प्रतिशत से भी ज्यादा बिक्री में इजाफा हुआ है। वहीं अपराध के ग्राफ में कमी आई है।
दूध से अधिक हैं शराब की दुकानें
मेयर नूतन राठौर ने कहा कि प्रदेश में दूध से अधिक शराब की दुकानें खुल रही हैं। आज की युवा पीढ़ी को इस शराब से दूर रखने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। एसपी सिटी राजेश सिंह ने कहा कि शराब (Wine) के नशे में व्यक्ति ही अपराध करता है। पुलिस तफ्तीश में सह सामने आया है कि नशा करने के बाद व्यक्ति अधिक उत्तेजित हो जाता है। सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार सिंह, व्यापार मंडल के रविंद्र लाल तिवारी सहित प्रजापति समाज के देश भर से पधारे प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
समाज के उत्थान के लिए करें काम
सौली ने कहा कि प्रजापति समाज के लोग अपने लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें। शराब की वजह से प्रदेश में अपराध रुक नहीं रहे। समाज में अशांत वातावरण पैदा हो रहा है। इसलिए सरकार प्रदेश में शराबबंदी लागू करें उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश में शराबबंदी नहीं चाहते वही लोग शराब बंदी को नाकाम बताकर प्रोपेगंडा रचते हैं। सरकार के आंकड़ों के अनुसार बिहार में शराबबंदी के बाद साड़ियों शहद व अन्य सामानों की बिक्री में 200 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जो पैसा लोग शराब में खर्च किया करते थे। अब उस पैसे को अपने परिवार के विकास में खर्च कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी ने मदिरा मुक्ति की शपथ ली।

Home / Firozabad / Navratri से पहले इस बुराई का त्याग करेगा प्रजापति समाज, जानिए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो