scriptछेड़छाड़ का विरोध किया तो मारपीट | Assault against tampering | Patrika News
जयपुर

छेड़छाड़ का विरोध किया तो मारपीट

कारवाड़ गांव के जंगल में बेर तोडऩे गई महिला से छेड़छाड़ को लेकर रविवार
को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें पीडि़ता व उसके पिता घायल हो गए।

जयपुरNov 22, 2015 / 08:28 pm

कारवाड़ गांव के जंगल में बेर तोडऩे गई महिला से छेड़छाड़ को लेकर रविवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें पीडि़ता व उसके पिता घायल हो गए।



सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने महिला व उसके पिता को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया।




थानाधिकारी चन्द्रभानसिंह ने बताया कि कारवाड़ गांव की ढाणी लबूरीकापुरा निवासी महिला ने पर्चा बयान में बताया कि वह पड़ोसी तीन-चार बालिकाओं के साथ जंगल में बेर तोडऩे गई।




जहां कारवाड़ निवासी राजेश व भीमा ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरापितों ने लात व घूंसों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया।




साथ आई बालिकाओं के घर पहुंच घटना की जानकारी देने पर मौके पर पहुंचे उसके पिता के साथ भी आरापितों ने मारपीट कर दी।



सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। इधर दूसरे पक्ष की निर्मला देवी ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो