scriptमहिलाओं ने बरमान मेले में चलाया सफाई अभियान | BARMAN fair run by women cleaning campaign | Patrika News
नरसिंहपुर

महिलाओं ने बरमान मेले में चलाया सफाई अभियान

बरमान मेला समिति की पहल पर बरमान कला और बरमान खुर्द ग्राम की महिलाओं ने मेला स्थल पर व्यापक सफाई चलाते हुए दुकानदारों और नर्मदा भक्तों  समझाइश दी

नरसिंहपुरJan 18, 2017 / 08:02 am

sanjay tiwari

kareli

maintain hygiene and to avoid pollution

करेली । मकर संक्राति के मौके बरमान नर्मदा तट पर चल रहे मेले में स्वच्छता बनाये रखने और नर्मदा को पालिथिन के प्रदूषण से बचाने के लिए आज बरमान मेला समिति की पहल पर बरमान कला और बरमान खुर्द ग्राम की महिलाओं ने मेला स्थल पर व्यापक सफाई चलाते हुए मेले दुकानदारों और नर्मदा भक्तों क ो समझाइश दी।
अभियान के दौरान महिलाओं एक खाली बैग लेकर मेला स्थल में विभिन्न स्थानों लोगों द्वारा उपयोग की गई पालिथिन और अन्य कचरे को एकत्रित करते हुए विनष्टीकरण किया। कचरा एकत्रित करने के दौरान महिलाओं ने लोगों से मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए समुचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इस दौरान मेला समिति की ओर से एके खर्द, ब्रजेश नायक,आर आर लडिय़ा,राजेश सेन,रामेश्वर शर्मा सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो