scriptBeauty Tips: न करें एंटी डैंड्रफ शैम्पू इस्तेमाल, हो जाएंगे गंजे | Beauty Tips: No anti-drandroff shampoo for shining healthy hair | Patrika News
71 Years 71 Stories

Beauty Tips: न करें एंटी डैंड्रफ शैम्पू इस्तेमाल, हो जाएंगे गंजे

यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो न सिर्फ बालों को पोषण मिलेगा, बल्कि डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी

Aug 23, 2015 / 10:47 am

सुनील शर्मा

sexy girl in shorts

sexy girl in shorts

नम सीजन में बालों में रूसी (डैंड्रफ) की समस्या बढ़ जाती है। ऎसा बालों में नमी एवं अतिरिक्त तेल की वजह से होता है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो न सिर्फ बालों को पोषण मिलेगा, बल्कि डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी। कुछ टिप्स

बालों को शैंपू करना डैंड्रफ से छुटकारा पाने का आसान तरीका माना जाता है, इससे सिर की त्वचा में जमी गंदगी व अतिरिक्त तेल निकल जाता है ।
लेकिन हर बार बाल धोने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना गलत है। बार-बार एंटी डैंड्रफ शैंपू के उपयोग से बाल रूखे हो सकते हैं, इसलिए सीमित उपयोग करें।



एंटी डैंड्रफ शैंपू के इस्तेमाल से कोई फायदा न हो रहा हो तो शैंपू को बदलकर देखें। दो-तीन प्रकार के एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करके आप जान जाएंगे कि आपके लिए कौनसा सबसे अच्छा है।
जिंक पायरिथियोन फंगस घटाता है। सेलिसिलिक एसिड त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। आप स्पेशलिस्ट की सलाह से उपयुक्त सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Home / 71 Years 71 Stories / Beauty Tips: न करें एंटी डैंड्रफ शैम्पू इस्तेमाल, हो जाएंगे गंजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो