
IPL 2024, MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मुकाबले में एमएस धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने को लेकर बड़ा बवाल मचा। पंजाब किंग्स के सामने येलो आर्मी की हालत खराब थी और लगातार अंतराल में विकेट गिर रहे थे। 101 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली चेन्नई के लिए मोइन अली, मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर तक बल्लेबाजी करने आ गए लेकिन धोनी का इंतजार बढ़ता गया। धोनी 9वें नंबर बल्लेबाजी करने आए और एक गेंद भी नहीं टिक पाए।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रन बनाए। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए तो सैम करन को भी एक विकेट मिली।
ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर टॉस हार गए और उन्हें सैम करन ने पहले बल्लेबाजों का न्यौता दिया। मैच के दूसरे ओवर में ही रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋतुराज और डेरिल मिचेल ने अच्छी साझेदारी की और टीम को 60 के पार पहुंचाया। 69 के स्कोर पर गायकवाड 32 रन बनाकर आउट हुए तो शिवम दुबे को पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने बोल्ड मार दिया।
9वें ओवर में डेरिल मिचेल भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला और टीम के स्कोर को बढ़ाते रहे। दूसरी ओर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 122 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। 150 पर शार्दुल ठाकुर आउट हुए तो धोनी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह पहली गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार हो गए। चेन्नई ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। अब पंजाब को जीत के लिए 168 रन की जरूरत है।
Updated on:
05 May 2024 05:45 pm
Published on:
05 May 2024 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
