6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Ind U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी आज सीरीज जीतने के लिए मचाएंगे तबाही! भारत में यहां देख सकेंगे बिलकुल फ्री

Ind U19 vs SA U19 Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा यूथ वनडे खेलने उतरेगी। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप एकदम फ्री कब और कहां देख सकते हैं? यहां पढ़ें सभी डिटेल्स-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 05, 2026

Ind U19 vs SA U19 Live Streaming

14 वर्षीय युवा भारतीय बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी। (फोटो सोर्स: X@/cricbuzz)

Ind U19 vs SA U19 Live Streaming: भारतीय अंडर-19 टीम और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच आज सोमवार 5 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे यूथ सीरीज का दूसरा मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना रखी है। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली टीम आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर बराबरी पर होगी। एक बार फिर सबकी नजरें 14 वर्षीय स्‍टार वैभव पर टिकी होंगी। फैंस को उम्‍मीद होगी कि वह एक बार फिर बड़े-बड़े शॉट्स के साथ बड़ी पारी खेलें। इस मैच को भारत में कब और कहां एकदम फ्री देखा जा सकता है? आइये इससे जुड़ी सभी डिटेल्‍स आपको बताते हैं।

भारत ने 25 रन से जीता था पहला मुकाबला

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारत ने डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत 25 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, सूर्यवंशी बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे, इसलिए वे दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बाएं हाथ का इस बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। एक समय भारत 67/4 के स्कोर पर मुश्किल में था। हालांकि, हरवंश पंगालिया और आरएस अंबरीश ने क्रमशः 93 और 65 रन बनाकर इंडिया को 50 ओवर में 301 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद बारिश के चलते साउथ अफ्रीका सिर्फ 27.4 ओवर ही बल्लेबाज़ी कर पाई। 148/4 का स्कोर मेजबान टीम को मैच जिताने के लिए काफी नहीं था। साउथ अफ्रीका अब करो या मरो की स्थिति में है और सीरीज को तीसरे और आखिरी वनडे तक ले जाने के लिए जीत जरूरी है, जो बुधवार 7 जनवरी को उसी वेन्‍यू पर खेला जाएगा।

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरा यूथ वनडे कब होगा?

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरा यूथ वनडे सोमवार 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरा यूथ वनडे कहां होगा?

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरा यूथ वनडे बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा।

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरे यूथ वनडे का टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरे यूथ वनडे का भारत में किसी भी टीवी चैनल पर कोई आधिकारिक प्रसारण नहीं होगा।

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरे यूथ वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत U19 और दक्षिण अफ्रीका U19 के बीच दूसरे यूथ वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग आधिकारिक YouTube हैंडल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) पर उपलब्‍ध होगी।

भारतीय टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

संबंधित खबरें

साउथ अफ्रीका की टीम

मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेजे बासन, डेनियल बोसमैन, कॉर्ने बोथा, पॉल जेम्स, एनाथी खितशिनी टेम्बलेथु, माइकल क्रुइस्काम्प, अदनान लागडियन, बयांडा माजोला, अरमान मनैक, बंदिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका, जेसन राउल्स, न्टांडोयेनकोसी सोनी, जोरिच वैन शाल्कविक।