scriptBREAKING- बिस्मिल्लाह खां की लापता बहू मुनव्वर जहां पहुंची घर | Bismillah Khan missing daughter in law arrived home | Patrika News
वाराणसी

BREAKING- बिस्मिल्लाह खां की लापता बहू मुनव्वर जहां पहुंची घर

16 दिसंबर को कैंट रेलवे स्टेशन से हुई थीं गायब

वाराणसीDec 17, 2016 / 12:03 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Munawar jahaan

Munawar jahaan

वाराणसी. भारत रत्न शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के भाई की लापता बहू मुनव्वर जहां उर्फ मन्ना देवी शनिवार की सुबह अपने घर पहुंच गई। बता दें कि मुनव्वर जहां 16 दिसंबर को कैंट रेलवे स्टेशन से लापता हो गयी थीं। मुनव्वर जहां की गुमशुदगी की रिपोर्ट कैंट जीआरपी में दर्ज करायी गयी थी। अब उनके घर वापस आ जाने से जहां परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं जीआरपी ने भी चैन की सांस ली।



भ्रमवश चली गयी थीं छपरा
जीआरपी इंस्पेक्टर एसपी सोनकर ने बताया कि मुनव्वर जहां 16 दिसंबर को भ्रमवश लखनऊ छपरा ट्रेन से छपरा चली गयी थीं। छपरा पहुंचने के बाद फिर उसी टे्रन से शनिवार को वापस बनारस आ गयीं। मुनव्वर जहां कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद सीधे अपने घर चली गयीं, इसके बाद घर वालों ने उनके मिलने की जीआरपी को सूचना दी। 


प्लेटफार्म को लेकर हुई थी गलतफमी
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बिस्मिल्लाह खान के बड़े भाई शमसू के बेटे अबू हुसैन की पत्नी मुनव्वर जहां एक शादी समारोह के बाद शुक्रवार को (16 दिसंबर) दुल्हन के साथ कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान परिवार वालों को प्लेटफार्म को लेकर कुछ भ्रम हो गया था। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर छह व चार पर आने को लेकर गलतफमी हो गयी थी। इन सब के बीच मुन्नवर जहां कहीं गायब हो गयी थीं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो