scriptबजट पर रार: चुनाव आयोग ने मोदी सरकार से 10 जनवरी तक मांगा जवाब | Budget Row: Election Commission wrote letter to cabinet secretary seek reply till january 10 | Patrika News
71 Years 71 Stories

बजट पर रार: चुनाव आयोग ने मोदी सरकार से 10 जनवरी तक मांगा जवाब

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान होने से पहले आम बजट पर मचा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। विपक्ष ने विधानसभा चुनाव के मतदान यानी 8 मार्च तक के लिए बजट को टालने की मांग की है।

Jan 07, 2017 / 02:55 pm

Kamlesh Sharma

Election Commission

Election Commission

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान होने से पहले आम बजट पर मचा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। विपक्ष ने विधानसभा चुनाव के मतदान यानी 8 मार्च तक के लिए बजट को टालने की मांग की है। अब इस मांग पर चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। 
कांग्रेस, सपा, बसपा और आरएलडी समेत तमाम विपक्षी दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को खत लिखा है। आयोग ने 10 जनवरी तक पूरे मामले पर सरकार से रुख साफ करने को कहा है। हालांकि सरकार की तरफ से बजट को टालने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
विपक्ष का आरोप है कि बजट की लोक-लुभावन घोषणाओं से मतदाता प्रभावित हो सकता है, लिहाजा सरकार को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही संसद में बजट पेश करना चाहिए। 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मांग की थी कि निष्पक्ष चुनाव के लिए बजट को 8 मार्च के बाद पेश किया जाना चाहिए। विपक्ष की दलील है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म होता है, लिहाजा उसके पहले कभी भी आम बजट पेश किया जा सकता है।
बीजेपी ने 2012 में यह मुद्दा उठाया था कि चुनावों के दौरान आम बजट पेश नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष की 11 पार्टियों की शिकायत पर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बजट 1 फरवरी को ही पेश होगा।
हालांकि सरकार का कहना है कि चुनाव आयोग जो भी निर्देश देगा, उसका पालन किया जाएगा। सरकार की दलील है कि आयोग को पता था कि बजट चुनाव से पहले प्रस्तुत होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चार फरवरी से 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है।

Home / 71 Years 71 Stories / बजट पर रार: चुनाव आयोग ने मोदी सरकार से 10 जनवरी तक मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो