scriptकैशलेस इंडिया की मुहिम को झटका! कंपनी का दावा- कोई भी बैंकिंग एप नहीं है सुरक्षित | company claims no mobile banking app is safe in india | Patrika News
71 Years 71 Stories

कैशलेस इंडिया की मुहिम को झटका! कंपनी का दावा- कोई भी बैंकिंग एप नहीं है सुरक्षित

कंपनी ने बताया कि भारत में कोई भी वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करता है, जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स को अधिक सुरक्षित रखा जा सके।

Dec 15, 2016 / 11:08 am

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ केंद्र सरकार देश में नकद लेन-देन की जगह कैशलेस ट्रांजेक्शन और ई-बैंकिंग को बढ़ावा दे रही है। वहीं, दूसरी ओर डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा के बारे में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। 
देश का कोई भी मोबाइल बैंकिंग एप सुरक्षित नहीं है। यह कहना है चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकॉम का। 

कोहरे ने थामे इन ट्रेनों के पहिए, आज कर रहे हैं सफर तो जरूर पढ़ें यह खबर
कंपनी ने बताया कि भारत में कोई भी वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करता है, जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स को अधिक सुरक्षित रखा जा सके। वे पूरी तरह एंड्रॉयड मोड में चलते हैं और यूजर्स के पासवर्ड को आसानी से चुराया जा सकता है। 

Home / 71 Years 71 Stories / कैशलेस इंडिया की मुहिम को झटका! कंपनी का दावा- कोई भी बैंकिंग एप नहीं है सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो