scriptअधूरी नींद, आधा ध्यान, दर्द करते पांव  | Effect of shift work on female police constable | Patrika News
जयपुर

अधूरी नींद, आधा ध्यान, दर्द करते पांव 

 शिक्षा नगरी में 101 महिला पुलिस कांस्टेबल पर हुए सर्वे में सामने आया कि शिफ्ट वक… 

जयपुरJan 01, 2015 / 01:31 pm

युवराज सिंह

कोटा। शिक्षा नगरी में 101 महिला पुलिस कांस्टेबल पर हुए सर्वे में सामने आया कि शिफ्ट वर्क के कारण उनकी नींद पूरी नहीं होती, पांव दर्द हाते हैं और छोटी बातों पर असमजंस बना रहता है, क्या करें, क्या न करें। सर्वे शारीरिक स्वस्थता, मानसिक स्वस्थता और पर्याप्त नींद को आधार बनाकर किया गया। सर्वे में सामने आया कि महिला पुलिस कांस्टेबल शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं।

क्या है अर्गेनोमिक्स
मानव के लिए मशीनों का उपयोग किस तरह आसानी से किया जा सकता है। थोड़े बदलाव से किस तरह मानव शरीर को सुविधा दी जा सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से तुलना
बनस्थली विद्यापीठ से अर्गेनोमिक्स में शोध कर रहीं कोटा की छात्रा नाबिला रहमान के किए अध्ययन में यह बातें सामने आई हैं। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के आधार पर तुलना की गई। इसको पिछले दिनों आईआईटी गुवाहाटी में अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार में भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही इसको तैयार करने के दौरान दो दर्जन से ज्यादा विदेशी विशेषज्ञों की पुस्तकों का अध्ययन किया गया।

Home / Jaipur / अधूरी नींद, आधा ध्यान, दर्द करते पांव 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो