scriptस्कूली पाठ्यक्रम में गीता और वेद शामिल करने की योजना नहींः स्मृति ईरानी | Gita and vedas not to be included in school courses | Patrika News
71 Years 71 Stories

स्कूली पाठ्यक्रम में गीता और वेद शामिल करने की योजना नहींः स्मृति ईरानी

स्कूली शिक्षा में धर्मग्रंथों का ज्ञान शामिल करने के
मसले पर लोकसभा में पूछे गये एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए सोमवार को
केंद्र सरकार ने कहा कि भगवद् गीता, वेदों और अन्य धार्मिक ग्रंथों को
पाठ्यक्रम में शामिल करने के किसी प्रस्ताव पर फिलहाल विचार नहीं किया जा
रहा।

Dec 01, 2015 / 05:07 am

Ambuj Shukla

स्कूली शिक्षा में धर्मग्रंथों का ज्ञान शामिल करने के मसले पर लोकसभा में पूछे गये एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए सोमवार को केंद्र सरकार ने कहा कि भगवद् गीता, वेदों और अन्य धार्मिक ग्रंथों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के किसी प्रस्ताव पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा, ‘मंत्रालय के विचारार्थ इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।’

एक अन्य सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा सीखने को इच्छुक छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को इसे अतिरिक्त विषय के तौर पर पढ़ने की अनुमति है, बशर्ते किसी स्कूल में 15 या इससे ज्यादा छात्र इसका विकल्प चुनते हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / स्कूली पाठ्यक्रम में गीता और वेद शामिल करने की योजना नहींः स्मृति ईरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो