scriptमहबूबा मुफ्ती ने की PM मोदी से मुलाकात, कश्मीरी नौजवानों से की एक मौका देने की अपील | Jammu Kashmir CM Mehbooba Mufti meets PM Modi | Patrika News
71 Years 71 Stories

महबूबा मुफ्ती ने की PM मोदी से मुलाकात, कश्मीरी नौजवानों से की एक मौका देने की अपील

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि कश्मीर में जल्द ही शांति बहाल होगी।

Aug 27, 2016 / 03:24 pm

Abhishek Pareek

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि कश्मीर में जल्द ही शांति बहाल होगी। मुलाकात के बाद महबूबा ने कहा कि घाटी में हिंसा से सभी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम भी चाहते हैं कि घाटी में ये हिंसा बंद हो। ताकि जम्मू कश्मीर के लोग अमन-चैन से रह सकें। 
महबूबा ने कहा कि, ‘हिंसा को लेकर जितनी तकलीफ हमें है, उतनी ही तकलीफ उन्हें (पीएम माेदी) भी है। वे भी कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित हैं।’ महबूबा ने घाट में पिछले डेढ महीने से भी जारी कर्फ्यू को लेकर कहा कि हम कर्फ्यू न लगाएं तो क्या करें, कर्फ्यू लगाने का मकसद लोगों की जान बचाना है। 
राजनाथ सिहं बोले, कश्मीरी नौजवानों के भविष्य से न खेलें, होना चाहिए पेलेट गन का विकल्प



उन्हाेंने कश्मीरी नौजवानों से एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं कश्मीरी नौजवानों से अपील करती हूं कि आप मुझसे नाराज हो सकते हैं, मैं आपसे नाराज हो सकती हूं, लेकिन आप मुझे एक मौका दीजिए, मेरी मदद कीजिए। साथ ही उन्होंने अलगाववादी नेताआें से भी आगे आकर निर्दोष लोगों का जीवन बचाने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार की मदद करने की अपील की। 
महबूबा ने कश्मीर के हालातों के लिए केन्द्र सरकारों को बताया जिम्मेदार, बोलीं- बंदूकाें से हल नहीं होगा मसला


महबूबा ने पाकिस्तान पर घाटी में माहौल खराब करने का आरेाप लगाया। उन्होंने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि वह कश्मीरी युवाआें को बरगलाने से बाज आए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षाबलों के जवानों को उकसाना बंद करे। यदि पाकिस्तान में इंसानियत बची है तो वह इस तरह की हरकतें तुरंत बंद कर दे। साथ ही उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ पाकिस्तान में गलत व्यवहार हुआ। उससे पाकिस्तान ने एक बेहतरीन मौके को गंवा दिया। महबूबा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने की काफी कोशिशें की।
प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के श्रीनगर दौरे के दो दिन बाद हुई है, जिस दौरान वह महबूबा सहित राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के अन्य लोगों से मिले थे। गौरतलब है कि घाटी में बीते आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही तनाव व हिंसा व्याप्त है, जिसे देखते हुए नौ जुलाई को कर्फ्यू लगाया गया। कश्मीर में जारी हिंसा में अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों घायल हो गए हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / महबूबा मुफ्ती ने की PM मोदी से मुलाकात, कश्मीरी नौजवानों से की एक मौका देने की अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो