scriptप्रदेश के पहले एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर का भिवाड़ी में शिलान्यास | MSME Technology Centre of the State of the first foundation in Bhiwadi | Patrika News
जयपुर

प्रदेश के पहले एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर का भिवाड़ी में शिलान्यास

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग देश को मैन्यूफेक्चरिंग हब बना सकेंगे। केन्द्र सरकार की बजट घोषणा के अनुसार देश भर में 15 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) टेक्नोलॉजी सेंटर खोले जाएंगे।

जयपुरFeb 13, 2016 / 02:07 pm

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग देश को मैन्यूफेक्चरिंग हब बना सकेंगे। केन्द्र सरकार की बजट घोषणा के अनुसार देश भर में 15 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) टेक्नोलॉजी सेंटर खोले जाएंगे।

उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ अलवर के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पथरेडी में शुक्रवार को प्रदेश के पहले एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही। पथरेडी में 200 करोड़ रुपए की लागत से यह सेंटर बनाया जाएगा।

आगामी तीन साल में यह सेंटर तैयार होगा जिसमें प्रति वर्ष करीब सात हजार युवाओं को ऑटोमोबाइल व सामान्य इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। इन दक्ष युवाओं को भिवाड़ी, नीमराणा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में ही रोजगार मिल सकेगा। मिश्र ने कहा कि भिवाड़ी आदर्श सेंटर के तौर पर विकसित होगा।

उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के ऑनलाइन पंजीकरण की भी जानकारी दी। मिश्र ने कहा कि इस सेंटर का तकनीकी टूल क्षेत्र के उद्योगों की जरुरत के अनुसार होगा। क्षेत्र के उद्यमियों की एक समिति बनाई जाएगी। इस समिति की राय लेकर ही मशीनें खरीदी जाएंगी ताकि उद्योगों को फायदा हो।

देश में 18 सेन्टर

एमएसएमई के सचिव केके जालान व अतिरिक्त सचिव सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि भिवाड़ी के बाद हिमाचल प्रदेश में दूसरा सेन्टर खोला जाएगा। देश भर में इस तरह के 18 सेन्टर कार्यरत हैं। जिनमें प्रतिवर्ष 1.65 लाख लोगों को प्रशिक्षण मिलता है। अब 15 नए सेन्टर खोलने की शुरुआत हो गई है।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में बहरोड़ विधायक जसवन्त यादव, किशनगढ़बास विधायक रामहेत यादव, मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी, अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव, अलवर यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत, भिवाड़ी नगर परिषद सभापति संदीप दायमा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री संदीप यादव, उप सभापति बलजीत दायमा, बीएमए अध्यक्ष ब्रज बिहारी कौशिक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रीतम सिंह दायमा, शशि यादव, सुनीता मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो