scriptपंजाब: एयरपोर्ट पार्किंग में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, बम होने के अंदेशे से थमा कामकाज | Suspected bomb threat at Amritsar airport, operations suspended | Patrika News
71 Years 71 Stories

पंजाब: एयरपोर्ट पार्किंग में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, बम होने के अंदेशे से थमा कामकाज

एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फ़ौरन स्थिति संभाली और पार्किंग एरिया और आस-पास के क्षेत्र को फ़ौरन खाली करवा लिया गया।

Mar 15, 2017 / 10:37 am

Nakul Devarshi

अमृतसर एयरपोर्ट की पार्किंग में संदिग्ध बैग मिलने से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। बम होने के अंदेशे से एयरपोर्ट के कुछ क्षेत्र को खाली करवाया गया है। 

इस ऑफर-तफरी के बीच एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ है। यहां दैनिक कामकाज कुछ देर के लिए थम गया। 
https://twitter.com/hashtag/FLASH?src=hash
जानकारी के मुताबिक़ अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर के पार्किंग में संदिग्ध अवस्था में एक बैग पाया गया है। जिसके बाद बैग में बम होने की संभावना जताई जा रही है।
इस सूचना के बाद एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फ़ौरन स्थिति संभाली और पार्किंग एरिया और आस-पास के क्षेत्र को फ़ौरन खाली करवा लिया गया।

सूचना मिलने पर बम निरोधी दस्ता पहुंच गया। इस दस्ते के कर्मियों ने बैग को गहनता से तलाशा जिसके बाद बैग में बम नहीं होने पर राहत की सांस ली गई।

Home / 71 Years 71 Stories / पंजाब: एयरपोर्ट पार्किंग में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, बम होने के अंदेशे से थमा कामकाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो