scriptचेन्नई में मौसम ने ली करवट, सर्दी दिखा रही असर | temperature falls in chennai | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में मौसम ने ली करवट, सर्दी दिखा रही असर

पिछले 24 घंटों से दिखा है असर

चेन्नईNov 30, 2016 / 08:50 pm

पुरुषोत्तम रेड्डी

mausam

mausam

चेन्नई.
‘नाडाÓ आने की संभावना व उत्तर भारत में पड़ रही सर्दी का असर चेन्नई महानगर में भी पिछले 24 घंटों से दिखा है, जिससे लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चेन्नई और तमिलनाडु के तटिय इलाकों में आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग की मानें तो पिछले एक दशक में सबसे कम तापमान 2012 में 17.6 डिग्री रहा है। फिलहाल कुछ दिनों से रात में और तड़के कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश अपेक्षाकृत ढंग से हुई तो तापमान में और भी गिरावट आ सकती है।
 
माह के आखिरी दिन बुधवार को तापमान अधिकतम 30 और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 1 दिसम्बर का तापमान अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना जताई है। यही तापमान अगले दिन भी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो